बड़ी खबर

भारत में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 96 लाख 95 हजार को पार


नयी दिल्ली । देश (INDIA) में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमितों की कुल संख्या 96.95 लाख से ज्यादा हो गयी है और इस वायरस से निजात पाने की संख्या 91.67 लाख से अधिक हो गयी है।विभिन्न राज्यों से सोमवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 17275 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 96,95,432 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 91,67,277 हो गयी है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 264 मौतें होने के साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,40,874 हो गई है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी और अब यह करीब 94.55 फीसदी पर पहुंच गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.01 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3075 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,55,341 तक पहुंच गयी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 7345 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,30,715 हो गयी है तथा 40 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 47,774 हो गया है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 75,767 है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या दोगुनी से अधिक दर्ज की गई है। सोमवार को यहां सक्रिय मामले 2,207 और घटकर 22,486 रह गये। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 1674 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,93,924 हो गयी है जबकि 3818 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 5,61,732 हो गयी। राजधानी में कोरोना रिकवरी दर 94.60 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 63 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9706 पहुंच गया है जो चिंताजनक है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.6 फीसदी हो गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 3,272 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या सोमवार को 6,39,665 तक पहुंच गयी और सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है और इनकी संख्या बढ़कर 59,482 हो गयी। इस दौरान 4705 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 5,77,616 हो गयी है। राज्य में इस दौरान 23 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,442 हो गयी है।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 316 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,72,288 हो गयी। इस दौरान पांच और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7,038 हो गयी है। राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 595 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,59,624 हो गयी है। नये मामलाें की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आयी है। आज सक्रिय मामले घटकर 5,626 रह गये।

तमिलनाडु में इसी अवधि में कोरोना संक्रमण के 1312 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,91,552 तक पहुंच गयी जबकि इस वायरस से 1389 लोग मुक्त होने के बाद इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,69,048 हो गयी।वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10695 रह गयी। इस महामारी से अभी तक राज्य में 11,809 लोगों की मौत हो गयी। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

 

Share:

Next Post

उदयपुर चेम्बर ने नहीं दिया बंद को समर्थन, कोरोना मंदी को बताया कारण

Tue Dec 8 , 2020
उदयपुर। केन्द्र सरकार के कृषि बिलों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा मंगलवार को आहूत भारत बंद को चेम्बर आफ कामर्स उदयपुर संभाग ने समर्थन नहीं दिया है। साथ ही, भारतीय किसान संघ ने भी बंद का समर्थन नहीं किया है। चेम्बर के अध्यक्ष व उदयपुर नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी सोमवार रात को […]