बड़ी खबर

जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रोन के मिले इतने हजार नमूने, डेल्टा का असर बरकरार


नई दिल्ली । केंद्र सरकार (National Center for Disease Control) ने कहा है कि जनवरी में कोरोना (Coronavirus) के नमूनों की जीनोम सीक्वेसिंग में ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Delta Variant) के 9,672 नमूने पाए गए, जो कुल नमूनों का 75 प्रतिशत हैं। यह आंकड़ा दिसंबर माह के आंकड़े 1,292 के मुकाबले भारी वृद्धि दर्शाता है।

इस बारे में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के निदेशक डा.एस.के. सिंह (Dr. SK Singh) ने बताया कि सीक्वेंस किए गए नमूनों में ओमिक्रोन-बीए.1 और बीए.2 के ‘सब लाइनेज’ पाये गए, जबकि बीए.3 नहीं मिले। सिंह ने कहा कि हमे पहले बीए.1 नमूने मिले रहे थे, जो ज्यादातर यात्रियों (विदेश यात्रा कर चुके) में पाये गए थे। लेकिन अब हम देख रहे हैं बीए.2 समुदाय में अधिक पाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन के नमूनों की संख्या में दिसंबर की तुलना में जनवरी में भारी वृद्धि देखी गई है।



उन्होंने कहा कि जनवरी में, ओमिक्रोन के 9,672 नमूने पाये गये, जो सीक्वेंस किए गए कुल नमूनों के 75 प्रतिशत हैं। जबकि एवाई लाइनेज 3,201 नमूनों में पाया गया और 1,578 में डेल्टा पाया गया। सिंह ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट ओडिशा, बंगाल और महाराष्ट्र में अधिक पाया गया।

वहीं, सिंह का कहना यह भी था कि ऐसा नहीं है कि हर जगह हम ओमिक्रोन के ही मामले पा रहे हैं। हमें डेल्टा के मामले भी मिल रहे हैं जिससे पता चलता है कि डेल्टा का असर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। रोग की गंभीरता और अस्पताल में भर्ती होने के मामले में भी हम डेल्टा को एक वजह के रूप में पा सकते हैं इसलिए यह जरूरी है कि हमें अस्पताल में भर्ती मरीजों को बारे में यह नहीं मानना चाहिए कि वे ओमिक्रोन के हैं, जिसके चलते वे हल्के होंगे।

 

Share:

Next Post

पंजाब में सीएम चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: राहुल गांधी

Fri Jan 28 , 2022
नवजोत सिद्धू व चन्नी ने दिखाई एकजुटता, सीएम रेस से बाहर हुए सुनील जाखड़ चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Vice President Rahul Gandhi) ने कहा है कि पंजाब (Punjab) में कांग्रेस पार्टी सीएम के चेहरे (Faces of Congress Party CM) के साथ ही चुनाव लड़ेगी। कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी के […]