इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में नवंबर में होगा सोशल मीडिया कॉन्क्लेव

इन्दौर। इंदौर में मालवा रीजन का पहला सोशल मीडिया कॉन्क्लेव (social media conclave) नवंबर में आयोजित होने जा रहा है। इसका पोस्टर आज शाम लांच होगा। विश्व संवाद केंद्र, मालवा इस कॉन्क्लेव में मालवा रीजन के 500 लोगों को एंट्री देगा, जो सोशल मीडिया (Social Media) के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है और लिखने के काम से जुड़े हैं।


6 नवंबर को आयोजित एक दिवसीय कॉन्क्लेव में सोशल मीडिया से जुड़े विभिन्न विषयों पर तुषार सिन्हा, गौरव प्रधान (डेटा एनालिस्ट), रिचा अनिरूद्ध (पत्रकार) और मेजर सुरेंद्र पुनिया बात करेंगे। आज शाम पोस्टर लांच होने के साथ ही इस कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएंगे। केवल 500 को एंट्री देने की बात कही जा रही है। आयोजकों के मुताबिक, ये पहला सोशल मीडिया कॉन्क्लेव है, जिसमें सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर हर तरीके से एक्टिव रहकर कंटेंट तैयार करने वालों को शामिल किया जाएगा।

Share:

Next Post

ऊंचे पेड़ों की छंटाई के लिए ‘शक्तिमान’ आई, दो और खरीदेंगे

Wed Oct 12 , 2022
– हाइड्रोलिक गाड़ी पर कर्मचारी सवार होकर करते हैं पेड़ों की छंटाई – उद्यान के साथ-साथ विद्युत कार्यों में भी काम आएगी गाड़ी इन्दौर। नगर निगम (Nagar Nigam) ने पेड़ों की छंटाई के लिए 30 फीट ऊंचाई तक पहुंचने वाली शक्तिमान गाड़ी खरीदी है और आने वाले दिनों में दो और ऐसी गाडिय़ां निगम को […]