देश मध्‍यप्रदेश

मध्‍य प्रदेश के एक गांव में हथेलियां जमीन पर बिछा कर सैनिक का हुआ स्वागत


भोपाल । सेना में सेवा करने का अपना ही जज्‍बा होता है. कई बार अनेक प्रयासों के बाद भी सेना में नौकरी का अवसर नहीं मिल पाता है, तो वहीं वे अपने को धन्‍य समझते हैं जो सकुशल अपनी नौकरी पूरी कर घर वापिसी कर लेते हैं. ऐसे ही एक मामले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के बड़वानी जिले के रहनेवाले भारतीय सेना से 21 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद लौटे सैनिक का नगरवासियों ने कुछ ऐसा अभूतपूर्व स्वागत (Welcome) किया कि जिसने देखा वह आनन्‍दित हुए वगैर नहीं रह सका. यहां तक कि लोगों ने सैनिक के स्वागत के लिए अपनी हथेलियां जमीन पर बिछा दीं. गृह प्रवेश के साथ-साथ लोगों ने डीजे और ढोल-नगाड़े पर नाचते-गाते हुए पूर्व सैनिक को घोड़े पर बिठाकर नगर का भ्रमण भी करवाया.



दरअसल, मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के ठीकरी के रहने वाले निर्भय सिंह चौहान देश सेवा के रूप में सेना में अपने 21 साल की सर्विस पूरी कर अपने नगर ठीकरी पहुंचे थे. जिस वजह से नगरवासियों ने उनके स्वागत के लिए अपनी हथेलियां जमीन पर बिछा दीं. लोगों ने सैनिक का ऐसा अभूतपूर्व स्वागत किया जिसका हर कोई कायल हो गया. गांव के लोगों ने और परिजनों ने गोपी विहार कॉलोनी से सार्थक नगर तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की स्वागत यात्रा ढोल और डीजे के साथ निकाली. इसमें निर्भय सिंह घोड़े पर बैठे हुए थे. लोग डीजे पर बज रहे देशभक्ति के तरानों की धुनों पर नाच कर और हाथों में तिरंगा लहरा कर मातृभूमि के प्रति प्रेम प्रदर्शित कर रहे थे. इतना ही नहीं जब सैनिक अपने घर पर पहुंचे तो लोगों ने अपनी हथेलियां बिछा दीं.

सेना (Army) में हेड कांस्टेबल रहे निर्भय सिंह का कहना है कि इस सम्मान की मैंने कल्पना नहीं की थी. लोगों ने अपनी हथेलियों पर मेरे कदम रखकर मुझे घर के अंदर प्रवेश कराया. यह मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है और मैं इसका बहुत आभारी हूं. निर्भय सिंह बताते हैं कि जिस तरह मेरा स्वागत हुआ है मुझे बहुत अच्छा लगा. अब मैं अपने उम्र के तीसरे पड़ाव में हूं, अगर मुझे मौका मिला तो मैं समाज सेवा जरूर करूंगा. दिल में मेरे हमेशा देश सेवा रही है. इसी उद्देश्य से समाज सेवा भी करूंगा, मातृभूमि की सेवा भी करूंगा. मेरी यही इच्छा है कि मुझे सेवा का मौका मिले और मै सेवा करूं.

Share:

Next Post

NGO ने कराई पॉप स्टार रिहाना के खिलाफ शिकायत दर्ज

Sun Feb 7 , 2021
देश में नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है। करीब दो महीने से आंदोलन कर रहे किसानों की आवाज इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना तक पहुंच गई। रिहाना ने किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया है, तब से ही वे भारत में कई संगठनों के निशाने पर आ गई हैं। […]