बड़ी खबर

अल-शबाब के 23 आतंकवादियों को मार गिराया सोमाली राष्ट्रीय सेना ने


मोगादिशु । सोमाली राष्ट्रीय सेना (Somali National Army) ने देश के दक्षिणी हिस्से में (In Southern Part of the Country) अल-शबाब के 23 आतंकवादियों (23 Al-Shabaab Terrorists) को मार गिराया (Killed) । रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तीन सैन्य अभियान खाड़ी क्षेत्र के बुला-फुले में चलाए गए, इसके दौरान सैनिकों ने अल-शबाब के तीन ठिकानों को नष्ट कर दिया।


मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ” इस दौरान दो कमांडरों सहित 23 आतंकवादियों को मार गिराया गया। निशाने पर एक चौकी, विस्फोटक इकट्ठा करने के लिए एक गैरेज और नेताओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक प्रशासनिक कार्यालय शामिल था।”

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नवीनतम सैन्य अभियान ऐसे समय में हुआ है, जब सोमालिया में अफ्रीकी संघ संक्रमण मिशन (एटीएमआईएस) और उसके सहयोगी एटीएमआईएस सेना की वापसी के पहले चरण पर एक संयुक्त तकनीकी मूल्यांकन करने की तैयारी कर रहे हैं, जो जून में संपन्न हुआ था।

राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद द्वारा 2022 में आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध की घोषणा के बाद से सरकारी बलों ने अल-शबाब के खिलाफ हमले जारी रखे हैं। राष्ट्रपति ने अल-शबाब आतंकवादियों को उनके गढ़ों से बाहर निकालने की कसम खाई है।

Share:

Next Post

मप्र: RSS ने बड़े बदलाव, इंदौर में प्रचारक रहे प्रमोद झा को निकाला, सुरेंद्र मणि को भोपाल की जिम्मेदारी

Sun Aug 13 , 2023
इंदौर। इंदौर (Indore) समेत मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कई जगह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बड़े बदलाव किए हैं। इंदौर में लंबे समय तक प्रचारक रहे प्रमोद झा (Pramod Jha) को आरएसएस ने वापस घर भेज दिया है। प्रमोद झा की लंबे समय से संघ के वरिष्ठों से अनबन चल रही थी जिसकी वजह से […]