देश राजनीति

कुछ राजनीतिक दल के लोगों का चरित्र रावण की तरह : गुप्ता

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रामलीला समितियों की कम समय में भी इतने भव्य तरीके से रामलीला का आयोजन करने पर प्रशांसा की और रावण के पुतले का दहन भी देखा। इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि देश में रावण के चरित्र की तरह कुछ राजनीतिक दल के लोग भी हैं, जिनका चेहरा और चरित्र अलग-अलग है।

गुप्ता ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह रावण ने साधु का वेश बनाकर माता सीता का हरण किया उसी प्रकार दिल्ली में कुछ राजनेता अपना मासूम सा चेहरा बनाकर वोट लेते हैं और 5 सालों तक जनता को लूटते हैं।

गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार दशहरे में बुराई पर अच्छाई की जीत होती है और रावण दहन किया जाता उसी प्रकार राजनीतिक रावण का अंत भी निश्चित होगा। चूंकि हम सभी राम के अंश है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान राम ने बुराई के प्रतीक रावण का वध किया था और देवी दुर्गा ने नौ महिषासुर, शुम्भ-निशुंभ पर विजय प्राप्त की थी, ठीक उसी तरह हम सब को भी कोरोना रूपी इस दानव से लड़ाना है औ शीघ्र निजात पाना है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आईपीएल के प्लेऑफ के साथ होगा महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट

Mon Oct 26 , 2020
दुबई। महिला टी-20 चैलेंज का आयोजन आईपीएल के प्लेऑफ के दौरान किया जाएगा, जिससे दर्शकों को दोहरा रोमांच देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट में कुल तीन टीमें होंगी और इसमें चार मैच खेले जाएंगे। आईपीएल की टीमों की तरह ही महिला चैलेंज की तीनों टीमों को जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत एक होटल में रखा […]