इंदौर। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) मामले में शिलांग पुलिस (Shillong Police) की जांच लगातार जारी है. मामले में एक से बढ़कर एक कई खुलासे भी हो चुके हैं. वहीं सोनम रघुवंशी के परिवार की बात करें, भाई गोविंद का मानना है कि राजा का परिवार सोनम का पिंडदान कर सकता है, क्योंकि वह उनके घर की बहू थी. वहीं गोविंद रघुवंशी ने सोनम का केस लड़ने को लेकर वकीलों के बारे में भी बात की.
‘राजा का परिवार कर सकता है सोनम का पिंडदान’
राजा रघुवंशी हत्याकांड को एक महीना से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. वहीं मामले में शिलांग पुलिस ने राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें साक्ष्य मिटाने वाले आरोपी भी शामिल हैं. पुलिस शिलांग से लेकर मध्य प्रदेश तक जांच कर रही है. वहीं मामले में सोनम के भाई गोविंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “राजा के परिवार वाले अगर सोनम का पिंडदान करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. क्योंकि वह अब उनकी बहू थी. नियमों के मुताबिक उनको पिंडदान करना चाहिए, हम भी उनके साथ रहेंगे.”
देशभर से आ रहे वकीलों के फोन
वहीं सोनम के लिए वकील करने की बात गोविंद ने कहा कि हमने अभी तक किसी वकील से बात नहीं की है. मुझे पहले सोनम से मिलना है. हालांकि पुलिस जांच चल रही है, तो सोनम से अभी मिलना उचित नहीं है. लिहाजा मैं उससे मिल नहीं पा रहा हूं. एक बार जांच खत्म हो तो मैं पहले सोनम से मिलना चाहूंगा, उसके बाद कोई फैसला लूंगा. वकीलों के केस लड़ने के लेकर फोन आने के बात पर गोविंद ने कहा कि मेरे पास रोजाना 10-15 वकीलों के फोन आ रहे हैं, लेकिन मैंने किसी से बात नहीं की है, क्योंकि अभी वकील हम नहीं करना चाह रहे हैं. जब तक सोनम से हमारी बात नहीं हो जाती है.
‘हमने राजा के परिवार को लौटाया गोल्ड’
गोल्ड को लेकर गोविंद ने कहा कि राजा के परिवार वालों ने शादी में जितना भी गोल्ड चढ़ाया था, वह हमने उन्हें लौटा दिया है. सिर्फ एक चेन बाकी रह गई है, क्योंकि वह पुलिस कस्टडी में है. वह चाहें तो पुलिस से वह चेन ले सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved