इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजबाड़ा पर शूट हुआ धार्मिक चैनल के लिए गाना, मुंबई से आई टीम आज दिनभर करेगी शूट

  • मालवा की संस्कृति नजर आएगी गाने में

इंदौर। मालवा की संस्कृति बताने के लिए इंदौर में एक गाने की शूटिंग चल रही है। इंदौर के अलावा मुंबई से आई टीम आज दिनभर गाने की शूटिंग के लिए महू, जानापाव और पातालपानी भी जाएगी। गाने के शूट के लिए आज सुबह-सुबह राजबाड़ा पर इंदौर के लोगों को सजा-संवरा तांगा भी नजर आया।


इंदौर का प्रोडक्शन हाउस रुक्मणि प्रोडक्शन इसे शूट करवा रहा है। गाने के बोल ‘मालवा में आकर देखो उज्जैनी धाम…’ है। इस गाने को धार्मिक चैनल पर रिलीज किया जाएगा। शूट के लिए मुंबई से दो कलाकार और टीम आई है। गाने में मुख्य किरदार में धार्मिक चैनल के अभिनेता रुद्रकुमार और टीवी अभिनेत्री सुमन गुप्ता नजर आएंगे। दोनों ने सुबह एक हिस्सा राजबाड़ा के बाहर तांगे में बैठकर शूट किया। अब इस गाने का आगे का शूट रीगल तिराहा, फिर जानापाव, महू और पातालपानी में होगा। इस गीत को ग्वालियर के राधे गोपाल यादव ने लिखा है। गीत म्यूजिक डायरेक्टर धर्मेंद्र भदौरिया के निर्देशन में आयुषी शर्मा और अक्षर सिंह ने गाया है। गाने के निर्माता राजेश मिश्रा और निर्देशक निर्भय चौधरी हैं।

Share:

Next Post

नर्मदा की नई लाइनों से 10 हजार कनेक्शन घरों को देंगे

Sat Feb 24 , 2024
निगम ने नई कंपनी की तलाश शुरू की, 6 करोड़ से ज्यादा का खर्च आएगा इन्दौर। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में नगर निगम द्वरा नर्मदा की नई सप्लाय लाइनें बिछाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है और अब इसके कनेक्शन घरों में देने की तैयारी है, ताकि लोगों को साफ पानी मिल सके। […]