देश राजनीति

सौरव गांगुली दिल्ली रवाना, अमित शाह से करेंगे मुलाकात

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोलकाता में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात के बाद दिल्ली रवाना हो गए है। वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनके मुलाकात का कार्यक्रम है।

सूत्रों ने बताया है कि सोमवार को दिल्ली में जेटली के नाम पर नई स्टेडियम और अरुण जेटली की मूर्ति का उद्घाटन होना है उसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रहेंगे। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सौरव गांगुली जा रहे हैं। दोनों के बीच वार्ता होने की भी खबर है।

इधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि अगर सफल व्यक्ति राजनीति में आएंगे तो युवाओं में अच्छा संदेश जाएगा। सौरभ जैसे व्यक्ति को राजनीति में आना ही चाहिए। कुल मिलाकर कहें तो सौरव गांगुली को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

Share:

Next Post

कोरोना काल में लीवर को रखना है स्‍वस्‍थ्‍य, इन चीजों का सेवन होगा फायदेमंद

Mon Dec 28 , 2020
कोरोना काल में सेहतमंद रहना किसी चुनौती से कम नहीं है। वहीं, सर्दियों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो जाती है। इससे सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बहुत बढ़ जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो भारत में लिवर की बीमारी की गिनती दस बड़ी बीमारियों में की जाती है। देश में हर […]