खेल

सौरव गांगुली ने BCCI पर खड़े किए सवाल, टीम इंडिया की बिगड़ती बैटिंग की असली वजह बताई

डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला. स्टार पेसर ने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड को पहली पारी में पस्त कर दिया. इधर बुमराह मैदान पर अपना कमाल दिखा रहे थे, उधर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के दिमाग में कुछ ऐसा चल रहा था, जिसे उन्होंने पूरी दुनिया के सामने रख दिया. गांगुली ने कुछ ऐसा कहा, जिससे BCCI पर भी सवाल खड़ हो गए.

विशाखापट्टनम टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पारी खत्म होने के बाद इंग्लैंड की बैटिंग शुरू हुई. इंग्लैंड ने काफी देर तक तेज बैटिंग की और एक वक्त काफी अच्छी स्थिति में लग रही थी. फिर दूसरे सेशन में जसप्रीत बुमराह ने अपने एक स्पैल से खेल बदल दिया. उन्होंने लगातार 2 ओवरों में जो रूट और ऑली पोप के विकेट हासिल किए. इसमें भी पोप का विकेट तो कमाल ही था, जो एक सटीक यॉर्कर पर मिला.


बुमराह के इस प्रदर्शन के बाद हर कोई भारतीय पेसर की तारीफ कर रहा था. इसी दौरान बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने एक ट्वीट किया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. गांगुली ने अपने इस ट्वीट में भारतीय तेज गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें हैरानी होती रही है कि ऐसी काबिलियत होने के बावजूद क्यों भारत में ‘टर्निंग पिचें’ यानी पहले दिन से ही स्पिन होने वाली पिचें क्यों बनाई जाती हैं? टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि शमी, सिराज, बुमराह, मुकेश जैसे पेसरों के साथ अश्विन, अक्षर और जडेजा जैसे स्पिनरों के होने से टीम इंडिया किसी भी तरह की पिच पर 20 विकेट ले सकते हैं.

भारत में टर्निंग पिचों को लेकर हमेशा से ही चर्चा और बहस होती रही है. खास तौर पर विदेशी टीमें और पूर्व खिलाड़ी इस मुद्दे को उठाते रहे हैं क्योंकि उनके बल्लेबाज भारत के दिग्गज स्पिनरों के सामने संघर्ष करते रहे हैं लेकिन सच ये भी है कि भारतीय बल्लेबाजों को भी इसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ा है. गांगुली ने भी इसका जिक्र किया और कहा कि पिछले 6-7 सालों से घर में पिचों के कारण बैटिंग क्वालिटी में काफी गिरावट आई है, ऐसे में अच्छे विकेट जरूरी हैं क्योंकि टीम इंडिया 5 दिनों के अंदर भी जीत ही जाएगी.

Share:

Next Post

भौंकने वाले कार्यकर्ताओं को बूथ का जिम्मा सौंपना… आखिर क्यों बोले मल्लिकार्जुन खरगे?

Sat Feb 3 , 2024
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कुत्ते (DOG) से कांग्रेस कार्यकर्ताओं (congress workers) की तुलना की. मल्लिकार्जुन खरगे विवादित बयान का बीजेपी (BJP) नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने निंदा की है. कांग्रेस के तत्वावधान में दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को न्याय संकल्प रैली (Nyay Sankalp Rally) आयोजित की गई […]