विदेश

अमेरिका के साथ सैन्याभ्यास में दक्षिण कोरियाई मिसाइल प्रक्षेपण रहा नाकाम, जांच की मांग

सियोल। उत्तर कोरिया द्वारा मंगलवार को मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इससे गुस्साए दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के साथ एक बैलेस्टिक मिसाइल का बुधवार को ‘लाइव-फायर ड्रिल’ किया, लेकिन इस दौरान वह जमीन पर गिर गई और प्रक्षेपण नाकाम रहा।

दक्षिण कोरिया की मिसाइल के गिरने के बाद विस्फोट होने और आग लग जाने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। शुरुआत में लोग इसे उत्तर कोरिया का हमला मानते रहे क्योंकि सरकारी अधिकारियों ने कई घंटों तक विस्फोट पर कोई बयान जारी नहीं किया था।


दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि एक छोटी दूरी की ह्यूमू-2 मिसाइल शहर के बाहरी इलाके में वायु सेना के एक ठिकाने के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विस्फोट में जानमाल को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची है। इस दौरान अमेरिकी सेना ने अपनी चार मिसाइलों का प्रक्षेपण किया जो ‘आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम’ का हिस्सा हैं।

विस्तृत जांच की मांग
स्वदेशी मिसाइल उत्तर कोरिया के खिलाफ दक्षिण कोरिया की जवाबी हमले की रणनीति का हिस्सा है। यह रूसी-डिजाइन वाली इस्कंदर मिसाइल का एक संस्करण है, जो उत्तर कोरिया के पास भी है। कांगनुंग के प्रतिनिधि एवं सत्तारूढ़ दल के सांसद क्वोन सेओंग-दोंग ने मिसाइल के विफल प्रक्षेपण पर सवाल उठाए और सेना द्वारा इस घटना की विस्तृत जांच की मांग की।

Share:

Next Post

इन बॉलीवुड के सितारों का अधूरा रह गया प्‍यार! सगाई होते-होते रह गई शादी

Thu Oct 6 , 2022
एक पुरानी कहावत काफी मशहूर है कि जोड़ियां स्वर्ग में ही तय हो जाती हैं, लेकिन अगर इन कपल के रिश्तों में दरार (rift in couple’s relationship) आ जाए तो लोग कहते हैं कि दोनों एक दूसरे के लिए बने ही नहीं थे। बॉलीवुड (Bollywood) में तमाम ऐसे कपल्स थे, जिनका प्यार अधूरा (love is […]