देश

पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले एसपी सिटी ने पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

नशे में धुत पुलिसकर्मियों के कवरेज करने पर पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एसपी सिटी ने उक्त पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर गुरुवार को निलंबित भी कर दिया है।

उल्लेखनीय यह है कि मंगलवार की शाम एक दैनिक अखबार के जिला प्रभारी फुरकान मलिक जलालाबाद में शादी का कार्ड देकर वापस हल्दौर लौट रहे थे। जैसे ही वह गुनियापुर गांव के पास पहुचे तो उन्होंने देखा कि रोड पर एक्सीडेंट हो गया है और मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा है। बताया जा रहा है कि पत्रकार ने पुलिसकर्मियों से घायलों को अस्पताल भेजने के लिए कहा तो पुलिसकर्मी इलाज का खर्च की बात करने लगे। पत्रकार ने इलाज के लिए अपने जेब से 500 रुपये घायलों को दे दिए लेकिन इसके बाद अपना उल्लू सीधा करने के मकसद से पुलिसकर्मी घायलों के साथ सौदेबाजी करने लगे। जैसे ही पत्रकार ने अपने जेब से मोबाइल निकाल कर कवरेज करनी शुरू की तो नशे में धुत पुलिसकर्मी भड़क उठे। नशे में धुत पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकार के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की गई जिसमें पत्रकार का चश्मा भी टूट गया। पुलिसकर्मियों ने मोबाइल छीन कर अपने कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपी पुलिस कर्मियों का मेडिकल कराकर कार्रवाई की बात कही।

इस संबंध में जब एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ लाइन हाजिर के बाद निलंबित की कार्रवाई कर दी गई है। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष हाशिम अहमद ने कहा कि पत्रकारों के साथ आए दिन मारपीट जैसी घटनाओं में इज़ाफ़ा हो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो जिले भर में आंदोलन चलाया जाएगा।

Share:

Next Post

एक हफ्ते में मात्र एक इंच से कम बारिश..कहीं रुला न दे पानी

Thu Jul 30 , 2020
उज्जैन। इस बार मौसम की बेरूखी उज्जैन शहर और जिले से अभी तक बराबर बनी हुई है। हालत यह है कि बीते एक हफ्ते में शहरी क्षेत्र में एक इंच से भी कम बरसात हुई है। हालांकि रोजाना बादल छा रहे हैं। फिर भी बरस नहीं रहे हैं। जिले सहित पूरे मालवांचल में इस बार […]