देश

हवा भरते समय धमाके के साथ फटी टंकी

बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र के बड़ौत मुजफ्फर नगर मार्ग दाहा बस स्टैंड पर गुरुवार को हवा की टंकी में हवा भरते समय धमाके के साथ टंकी फट गई। इसके कारण दुकान की दीवार धमाके के साथ गिर गयी जिससे दुकान मालिक का हजारों की कीमत का सामान नष्ट हो गया। धमाके की आवाज से स्टैंड पर भगदड़ मच गयी। बड़ौत मुजफ्फरनगर मार्ग दाहा बस स्टैंड पर गढ़ी कांगरान निवासी अलीशेर टायर पंचर की दुकान करता है। गुरुवार को अलीशेर ने जैसे ही दुकान खोली और साफ सफाई के बाद हवा की टंकी में हवा भरने के लिए इंजन स्टार्ट कर दिया। अलीशेर दुकान से बाहर कुछ दूरी पर खड़ा था। अचानक तेज धमाके के साथ हवा की टंकी फट गई। जिससे दुकान की दीवार गिर गयी तथा दुकान के अंदर खड़ी बाइक, कैम्पर, दुकान का शटर आदि करीब 50 हजार रूपये की कीमत का सामान नष्ट हो गया। गनीमत रही की अलीशेर उस समय दुकान से बाहर कुछ दूरी पर किसी से बात कर रहा था। बताया गया कि हवा भरने वाली लोहे की टंकी काफी पुरानी थी। इस कारण वह हवा के दबाव में फट गई।

 

Share:

Next Post

पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले एसपी सिटी ने पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Thu Jul 30 , 2020
नशे में धुत पुलिसकर्मियों के कवरेज करने पर पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एसपी सिटी ने उक्त पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर गुरुवार को निलंबित भी कर दिया है। उल्लेखनीय यह है कि मंगलवार की शाम एक दैनिक अखबार के जिला प्रभारी फुरकान मलिक जलालाबाद में शादी […]