बड़ी खबर व्‍यापार

S&P: 2031 तक 6.7% की दर से बढ़ेगी भारत की GDP, ब्याज दरों का नहीं होगा असर

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) 2031 तक सालाना औसतन 6.7% की दर (grow at 6.7 percent till 2031) से बढ़ेगी। विनिर्माण और सेवाओं के निर्यात, ग्राहकों की मांग और निकट समय में चुनौतियों के बावजूद (This growth despite challenges) यह वृद्धि दर जारी रहेगी। एसएंडपी (S&P) ने कहा, ब्याज दरों (interest rates) के बढ़ने और वैश्विक धीमापन (global slowdown) का बहुत असर अर्थव्यवस्था की तेजी पर नहीं दिखेगा।

स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) (Standard & Poor’s – S&P) ने कहा, चालू वित्त वर्ष में देश की विकास दर 6 प्रतिशत रह सकती है। यही नहीं, जी20 (20 देशों के समूह) में भी भारत की जीडीपी सबसे तेज बढ़ेगी। पिछले माह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने चालू वित्त वर्ष के लिए विकास दर के अनुमान को 0.2% बढ़ाकर 6.1% कर दिया था। आरबीआई ने 6.5% का अनुमान लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 2031 तक बढ़कर 6.7 लाख करोड़ डॉलर हो जाएगा, जो वित्त वर्ष 2023 में 3.4 लाख करोड़ डॉलर है। इसका मतलब प्रति व्यक्ति जीडीपी बढ़कर करीब 3.75 लाख रुपये हो जाएगी। यदि ऐसा होता है तो भारत जापान और जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।


विनिर्माण क्षेत्र में नए अवसर उभरने की उम्मीद
रिपोर्ट में कहा गया है कि विनिर्माण क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला विविधीकरण की ओर बढ़ते वैश्विक रुझान से नए अवसर उभरने की उम्मीद है, क्योंकि निर्माताओं को प्रोत्साहन के साथ बुनियादी ढांचे में सुधार हो रहा है। कर सुधारों से दक्षता लाभ, डिजिटल और भौतिक बुनियादी ढांचे के लिए राज्य समर्थन और सरकारी सब्सिडी हस्तांतरण से रिसाव को कम करने से भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे चलकर लाभ होगा।

शहरी गरीब महंगाई से सबसे ज्यादा प्रभावित: क्रिसिल
जुलाई में फुटकर महंगाई के 15 महीने की ऊंचाई पर पहुंचने से शहरी गरीब सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। क्रिसिल ने कहा, शहरी क्षेत्रों में उच्च आय वर्ग को सबसे कम महंगाई के बोझ का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनके खर्च में भोजन का हिस्सा कम था। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे गरीब वर्ग को अधिक महंगाई के बोझ का सामना करना पड़ा, क्योंकि वे खाने पर निर्भर हैं और जुलाई में खाद्य महंगाई सबसे ज्यादा बढ़ी है।

क्रिसिल ने कहा, इसमें 20 प्रतिशत कम आय वाले, 60 प्रतिशत मध्य आय वाले और 20 प्रतिशत ऊंची आय वालों को शामिल किया गया है। कम आय वालों में शहरों में कमाने वालों के लिए जुलाई में महंगाई 8.5 फीसदी रही जबकि गांवों में यह 7.9 फीसदी रही। जून में यह 4.9 और 4.7 फीसदी रही थी।

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव में किसकी बनेगी सरकार, या मोदी करेंगे वापसी? जानिए क्‍या कहता है सर्वे

Thu Aug 17 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । अगले साल देशभर में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) होने वाले हैं। आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों (opposition parties) ने मिलकर ‘इंडिया’ नामक गठबंधन बनाया है, जबकि उसकी टक्कर बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए से होगी। कांग्रेस (Congress), जेडीयू (JDU), आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) समेत लगभग 26 […]