देश

सपा विधायक बोले-अकेली बेटी संग घर में मत रहो, शैतान कभी भी सवार हो सकता है

मुंबई। महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयानों (objectionable statements about women) की कड़ी में ताजा नाम जुड़ा है समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी (Samajwadi Party MLA Abu Asim Azmi) का। मुंबई के शिवाजी नगर से विधायक, अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) का कहना है कि घर में मां, बेटी के साथ अकेले नहीं रहना चाहिए क्‍योंकि ‘शैतान कभी सवार हो सकता है।’ अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) ने यह टिप्‍पणी एक इंटरव्‍यू के दौरान की।
सोशल मीडिया पर अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) की इस टिप्‍पणी को लेकर उनकी खूब निंदा चल रही है। कई लोगों ने 2013 शक्ति मिल गैंगरेप केस और आजमी के पुराने बयानों की याद दिलाई। हाल के दिनों में सपा(SP) के कई नेताओं ने महिलाओं को लेकर ऐसे आपत्तिजनक बयान दिए, उनका जिक्र भी हो रहा है।



रमेश कुमार के बयान पर पहले से बवाल
अबू आजमी से पहले कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता रमेश कुमार भी अपनी टिप्‍पणी पर चारों तरफ से आलोचना का शिकार हो रहे हैं। गुरुवार को सत्र के दौरान रमेश कुमार ने कहा, “एक कहावत है जब रेप टल नहीं सके, तो लेट जाओ और उसका आनंद लो।’ स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी भी इस टिप्पणी पर मुस्कुराते दिखे। अपनी टिप्‍पणी पर चारों तरफ से घिरे रमेश कुमार ने शुक्रवार को माफी मांग ली। कुमार ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया, ‘आज की सभा में ‘दुष्कर्म’ के बारे में मेरे द्वारा की गई टिप्पणी के लिए मैं सभी से पूरी ईमानदारी से क्षमा चाहता हूं। मेरा इरादा जघन्य अपराध को छोटा दिखाने का नहीं था, बल्कि एक बिना सोची और समझी की गई टिप्पणी थी! मैं अब से अपने शब्दों को सावधानी से सबके सामने रखूंगा।’

Share:

Next Post

क्‍यों बढ़ता है blood pressure, घबराए नहीं, ऐसे करें कंट्रोल

Sat Dec 18 , 2021
अगर आप हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure) की परेशानी से जूझ रहे हैं तो ये खबर आपके अच्‍छी हो सकती है। सबसे पहले तो आपको ये समझना होगा कि हाई बीपी (high bp) है क्या, हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure) यानी कि उच्च रक्तचाप, आपका हृदय धमनियों के माध्यम से पूरे शरीर को […]