जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

घर में मोबाइल फोन से लेकर डोर बेल की आवाज का रखें विशेष ध्यान, जाने वास्तु टिप्स

नई दिल्‍ली । वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में आज हम बात करेंगे घर में आवाज़ों (sound) के बारे में। घर में मोबाइल फोन, डोर बेल, घड़ी और अन्य आवाज उत्पन्न करने वाली चीजें होती हैं। इन आवाजों का घर के वातावरण (atmosphere) पर बहुत गहरा असर होता है। जैसी ध्वनि होती है माहौल भी वैसा ही हो जाता है।


घर की हर एक चीज़ की ध्वनि, यानी आवाज का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। कुछ लोग अपनी सुविधा के लिए अपने मोबाईल फोन में बहुत ही कर्कश रिंग टोन लगा लेते हैं जिससे उन्हें तो सुविधा होती है, लेकिन घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है। इससे घर के सदस्यों के विचारों में टकराव होने लगता है और कभी-कभी तो बात झगड़े तक आ पहुंचती है। इसलिए हमेशा अपने मोबाईल में ऐसी ध्वनि लगाएं जो दूसरों को भी सुनने में अच्छी लगे। साथ ही अलार्म क्लॉक या डोर बेल खरीदते समय भी उसकी ध्वनि का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

Share:

Next Post

जल्‍द जारी हो सकते हैं MP बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट

Thu Apr 21 , 2022
भोपाल। एमपी बोर्ड परिणाम (mp board result) 2022 जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे इस महीने के आखिर में या मई के पहले सप्ताह में बोर्ड जारी कर सकता है। अधिकारियों की मानें तो 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम (mp board result) अलग अलग दिनों पर […]