टेक्‍नोलॉजी

WhatsApp पर आ रहा खास फीचर, अब बंद कर सकेंगे विडियो की आवाज

मुंबई। वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। वॉट्सऐप यूजर्स जल्द ही किसी कॉन्टैक्ट को विडियो भेजने से पहले, उस विडियो को म्यूट कर सकेंगे। यानी, वॉट्सऐप यूजर्स भेजे जाने वाले विडियो की आवाज अपनी तरफ से बंद कर सकेंगे। लंबे समय से वॉट्सऐप के इस धांसू फीचर का इंतजार किया जा रहा था। WhatsApp का यह नया फीचर बहुत काम का है और विडियो शेयर करते वक्त उपयोगी होगा।


WhatsApp के आने वाले फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप ने नया Mute Video (म्यूट विडियो) फीचर रिलीज करना शुरू कर दिया है। WhatsApp का यह नया फीचर सभी Android बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है। ऐंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए यह नया फीचर अगले कुछ घंटों में आ जाएगा। इस नए फीचर के लिए यूजर्स को लेटेस्ट वॉट्सऐप अपडेट करना होगा, जो कि 2.21.3.13 beta अपडेट है। वॉट्सऐप अपने इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर सकता है। हालांकि, अभी वॉट्सऐप की तरफ से इस फीचर को लेकर कुछ भी ऑफिशियल डीटेल्स सामने नहीं आए हैं।


WABetainfo की साइट में यूजर्स को beta अपडेट करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, यह फीचर WhatsApp का पिछला वर्जन इस्तेमाल करने वाले बीटा टेस्टर्स को भी दिख सकता है। वॉट्सऐप का Mute Video फीचर, एडिट विडियो ऑप्शन के करीब होगा। लीक सामने आने के कई महीने बाद यह नया फीचर बीटा टेस्टर्स रिलीज किया गया है। नवंबर 2020 में इस फीचर का लीक सामने आया था, एक स्क्रीनशॉट में विडियो की ड्यूरेशन और फाइल साइज के बगल में ही स्पीकर का आइकन दिया गया था। विडियो म्यूट करने के लिए यूजर्स को उसे किसी को भेजने से पहले केवल स्पीकर आइकन पर टैप करना होगा।

Share:

Next Post

Garlic health benifits : लहसुन के स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी फायदें

Mon Feb 8 , 2021
सर्दियों के समय में लहसुन (Garlic) का सेव करना सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद है क्‍योंकि लहसुन (Garlic) में बहुत सी ऐसी चीजें पाई जाती है जो हमारें स्‍वस्‍थ्‍य शरीर के लिए लाभकारी है । लहसुन (Garlic) एक ऐसी चीज है जिसमें हम कभी-कभार स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं और उसका ज्यादा […]