टेक्‍नोलॉजी

भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक Tata Altroz XM+ के खास फीचर्स

त्योहारी सीजन के खास मौके पर मोबाइल से लेकर कार तक लॉन्च हो रहे हैं. इसी बीच टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने पॉपुलर हैचबैक कार ऑल्टरोज (Altroz) का एक्सएम प्लस वेरिएंट (Altroz XM+) लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 6.60 लाख रुपये है. इस नए वेरिएंट में कई खास फीचर्स हैं. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में इस लॉन्च किया था और कार को कस्टमर्स की तरफ से मिले भरपूर सपोर्ट के बाद अब कंपनी ने Altroz XM+ वेरिएंट पेश किया है।

नई Tata Altroz XM+ कार में 17.78 सेंटीमीटर टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है। यह एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इस वेरिएंट में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वॉयस अलर्ट, वॉयस कमांड रिकग्निशन, स्टाइलिश व्हील कवर्स के साथ R16 व्हील्स और रिमोट फोल्डेबल key मौजूद है।

नए वेरिएंट को लॉन्च करने के मौके पर टाटा मोटर्स के मार्केटिंग हेड (पैसेंजर्स व्हीकल बिजनेस यूनिट) विवेक श्रीवत्स ने कहा कि हमें इस वेरिएंट को लॉन्च करते काफी खुशी है। हमने इंडस्ट्री में सेफ्टी के मामले में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। हमें इस बात को लेकर पूरा भरोसा है कि आकर्षक कीमत पर तमाम प्रीमियम फीचर्स के दम पर ऑल्टरोज को और सफलता मिलेगी।

टाटा मोटर्स ने इस साल जनवरी में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz को लॉन्च किया था। इस कार को सेफ्टी के लिए 5-star GNCAP adult safety rating रेटिंग मिली हुई है। Tata Altroz फिलहाल IPL 2020 की ऑफिशियल पार्टनर भी है। Tata Altroz के बाकी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 5.44 लाख से 9.09 लाख रुपये के बीच है।

टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार Altroz XM+ का सीधा मुकाबला, बीते 5 नवंबर को लॉन्च हुई Hyundai i20 2020 से होग। कीमत और फीचर्स के मामले में दोनों कारों में कड़ी टक्कर है।

Share:

Next Post

90 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, फिर भी बचा नहीं पाए बोरवेल में गिरे प्रह्लाद की जान

Sun Nov 8 , 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश के निवाड़ी में करीब सौ घंटे बाद बोरवेल में गिरे बच्चे प्रहलाद को शनिवार देर रात निकाला गया, लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गया। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी प्रहलाद को बोरवेल से जिंदा नहीं बचाया जा सका। मासूम प्रहलाद को जब बोरवेल से निकालने के बाद तुरंत अस्पाताल […]