बड़ी खबर

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को बुखारेस्ट से लेकर मुंबई पहुंचा विशेष विमान


मुंबई । यूक्रेन (Ukraine) से शुक्रवार को मुंबई (Mumbai) पहुंचे एक छात्र ने कहा यूक्रेन में अभी कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं और उन्हें मदद की आवश्यकता है. अधिकारियों ने बताया की युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को रोमानिया (Romania) की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर एक विशेष विमान सुबह मुंबई पहुंचा है. केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (Union Minister Raosaheb Danve) ने मुंबई पहुंची उड़ान में सवार लोगों का एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

उल्‍लेखनीय है कि यूक्रेन के पूर्वी हिस्सों पर रूस (Ukraine Russia War) का भीषण हमला जारी है. यूक्रेन से विमान के लिए गुरुवार को यहां पहुंचे छात्र ने कहा समस्या पूर्वी हिस्से में है और लोग को वहां मदद की आवश्यकता है. एक अन्य छात्र ने कहा कि वह यूक्रेन की सीमा पार करने में सफल रहे, लेकिन कई छात्र अभी भी फंसे हुए हैं. छात्रा ने कहा इसीलिए मैं प्रार्थना कर रही हूं कि वो सभी सही सलामत वापस देश आ जाएं.



वहीं भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकाला जा रहा है. स्पेशल फ्लाइट के जरिए लोगों को देश में लाया जा रहा है. ऑपरेशन गंगा के तहत 3726 भारतीयों को शक्रवार को विमान के जरिए देश लाया जाएगा. ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत 80 फ्लाइट तैनात की गई हैं. जिसकी जिम्मेदारी सरकार ने दो दर्जन से अधिक मंत्रियों को दी है.

सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई है. ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को लाने के लिए सभी फ्लाइटों का चक्कर भी बढ़ा दिया गया है. 10 मार्च तक, फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए कुल 80 फ्लाइटों को मिशन में लगाने की योजना है. ये फ्लाइट एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, स्पाइस जेट, विस्तारा, गो एयर और वायु सेना की हैं. जानकारों की माने तो रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 35 निकासी की योजना बनाई गई है, जिसमें एयर इंडिया की 14 फ्लाइट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की 8, इंडिगो की 7, स्पाइस जेट की 1, विस्तारा की 3 और भारतीय वायु सेना की 2 फ्लाइट शामिल हैं.

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से कुल 28 फ्लाइट उड़ान भरने वाली हैं. इन 28 में से 15 उड़ानें गो एयर से, 9 इंडिगो से, 2 एयर इंडिया से, 1 भारतीय वायु सेना से और 1 स्पाइस जेट से हैं. पोलैंड के रेजजो से कुल नौ फ्लाइट निर्धारित हैं, जिसमें इंडिगो से 8 और भारतीय वायु सेना से 1 फ्लाइट शामिल हैं, जबकि 5 फ्लाइट सुसेवा, रोमानिया से और 3 फ्लाइट कोसिसे, स्लोवाकिया से उड़ान भरेंगी. सूत्रों ने यह भी कहा कि लगभग 17,000 फंसे हुए भारतीयों को इन 80 फ्लाइटों से यूक्रेन से निकाला जाएगा, जो बुडापेस्ट, बुखारेस्ट, और रेजजो, सुसेवा और कोसिसे से उड़ान भरने के लिए निर्धारित हैं.

Share:

Next Post

कोरोना से जंग : भारत में अब तक लगे 178.26 करोड़ से अधिक कोविड टीके

Fri Mar 4 , 2022
नयी दिल्ली । देश में कोविड टीकाकरण अभियान (Covid Vaccination Campaign)  के 413 वें दिन शुक्रवार सुबह तक 1 लाख से अधिक कोविड टीके (Covid Vaccination) लगाये गये। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 178.26 करोड़ के करीब हो गया। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यहां बताया कि देश में कोविड […]