इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ी

  • 13 घंटे में दिल्ली पहुंचेगी ट्रेन, वापसी में आने में लगेंगे सवा 12 घंटे

इंदौर। दिल्ली से इंदौर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की स्पीड को रेलवे ने बढ़ा दिया है। अब यह ट्रेन इंदौर से दिल्ली के बीच 35 मिनट का समय कम लेगी। वहीं वापसी में यह 12 घंटे 15 मिनट में इंदौर पहुंच जाएगी।



वर्तमान में इंदौर से यह ट्रेन शाम 4.35 बजे रवाना होती है और दूसरे दिन सुबह 6.10 बजे पहुंचती है। इसमें 13 घंटे 35 मिनट का समय लगता है, लेकिन अब 16 फरवरी से यह ट्रेन शाम 5.20 बजे इंदौर से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 6.20 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। इसमें 13 घंटे 35 मिनट के बजाय अब 13 घंटे ही लगेंगे। वहीं वापसी में यह ट्रेन रात 9.50 बजे दिल्ली से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 10.05 बजे इंदौर आएगी। इसमें 12 घंटे 15 मिनट में लगेंगे। इसके पहले यह ट्रेन 13 घंटे 40 मिनट में इंदौर पहुंचती थी, जिसमें अब 1 घंटे 25 मिनट कम लगेंगे।

Share:

Next Post

भारत में Earthquake का खतरा तेज हुआ, उत्तर भारत में 13 दिन में 27 बार आए झटके

Sun Feb 14 , 2021
नई दिल्ली । राजधानी समेत उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में शुक्रवार रात भूकंप (Earthquake) के तगड़े झटके महसूस किए गए। नैशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी (NCS) ने कहा कि भूकंप का केंद्र मध्‍य एशिया (Central Asia) का तजाकिस्‍तान (Tajikistan) रहा। रिक्‍टर (Richter scale) पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई गई। इस भूकंप के झटके […]