इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दो स्पेशल ट्रेनें कल से चलेंगी, दानापुर स्पेशल में सबसे ज्यादा बुकिंग

  • गुरुवार को जाने वाली पुणे स्पेशल की एसी श्रेणी में लगा वेटिंग

इन्दौर (Indore)। रेलवे (railway) ने पिछले दिनों इंदौर से भिवानी, महू-इंदौर-दानापुर, इंदौर-पुणे और इंदौर-कटरा के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया था। इनमें से इंदौर-भिवानी और महू-इंदौर-दानापुर स्पेशल ट्रेनें सोमवार से चलना शुरू हो जाएंगी। अब तक चार में से तीन ट्रेनों के रिजर्वेशन शुरू हुए हैं और दानापुर स्पेशल ट्रेन में सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है।

सोमवार को जाने वाली 09341 महू-दानापुर स्पेशल ट्रेन की स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी में वेटिंग लग गया है। यह ट्रेन जून तक हर सोमवार दोपहर 3.25 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन मंगलवार शाम 4.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। सोमवार से ही इंदौर-भिवानी के बीच सप्ताह में दो दिन (सोमवार और शुक्रवार) चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी शुरू हो रही हैं। रविवार सुबह ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में 325 बर्थ खाली थीं, जबकि थर्ड एसी में 38 और सेकंड एसी में 18 बर्थ उपलब्ध थीं। गुरुवार से 09324 इंदौर-पुणे के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन शुरू होना है।


यह ट्रेन जून तक हर गुरुवार सुबह 11.15 बजे इंदौर से चलेगी और अगले दिन सुबह 3.10 बजे पुणे पहुंचेगी। ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में 400 से ज्यादा बर्थ खाली हैं, लेकिन थर्ड और फस्र्ट एसी में वेटिंग लग चुका है। उम्मीद है कि गुरुवार तक स्लीपर श्रेणी में भी ज्यादातर बर्थ बुक हो जाएंगी, क्योंकि नियमित रूप से चलने वाली इंदौर-पुणे-दौंड सुपरफास्ट ट्रेन में पहले से वेटिंग चल रही है। इसी तरह इंदौर-कटरा समर स्पेशल ट्रेन (09321) भी गुरुवार से चलना है। यह ट्रेन जून तक हर गुरुवार रात 11.30 बजे इंदौर से चलकर अगले दिन शुक्रवार रात 12.30 बजे कटरा पहुंचेगी। इस ट्रेन के रिजर्वेशन शुरू नहीं हुए हैं।

Share:

Next Post

देर रात तक जमा होता रहा पैसा, 20 करोड़ से ज्यादा आए

Sun May 14 , 2023
आज दिनभर और होगी पोस्टिंग, आंकड़ा 22 करोड़ तक जाने की उम्मीद, कई जगह पोर्टल की गड़बडिय़ों से लोग हुए परेशान इन्दौर (Indore)। कल लोक अदालत (People’s Court) के चलते नगर निगम (Municipal council) के कई झोनलों पर लोगों की भीड़ थी और राशि जमा कराने का सिलसिला दोपहर से रात 10.30 बजे तक चलता […]