खेल

‘स्पिनर्स भारत को टेस्ट सीरीज जिताएंगे’, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने ही कर दी अपनी टीम के हारने की भविष्यवाणी

डेस्क: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल एथर्टन ने अपनी टीम के आगामी भारत दौरे को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि भारत दौरे पर इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने इसका कारण भी बताया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय मैदानों पर स्पिनर्स अहम भूमिका में होते हैं और टीम इंडिया के पास इंग्लैंड के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर स्पिनर्स मौजूद हैं.

स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए एथर्टन ने कहा, ‘मुझे लगता है भारत की जीत होगी. उनके स्पिनर इंग्लैंड से बेहतर हैं. यही बात आखिरी में निर्णायक साबित होगी. जब भी आप इंडिया जाते हैं तो स्पिन गेंदबाजी अहम होती है. हमेशा से यह होता आया है और आगे भी होता रहेगा. फिर भारतीय टीम के पास एक मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण भी है.’


एथर्टन कहते हैं, ‘भारत के पास जो चार स्पिनर्स हैं, वह इंग्लैंड से बहुत अलग हैं. उनके पास दो बाएं हाथ के फिंगर स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं. उनके पास बाएं हाथ का कलाई वाला स्पिनर कुलदीप यादव भी है. इन सब के साथ दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन भी मौजूद हैं. इसके उलट इंग्लैंड के पास जैक लीच के रूप में एक दमदार बाएं हाथ का स्पिनर है लेकिन अन्य तीन स्पिनर बेहद कम अनुभवी हैं.’

इंग्लैंड की टेस्ट स्क्वाड में जैक लीच के साथ टॉम हार्टली, शोएब बशीर और रिहान अहमद को बतौर स्पिन गेंदबाज शामिल किया गया है. वहीं, भारतीय स्क्वाड में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल और कुलदीप यादव मौजूद हैं. अश्विन, जडेजा और अक्षर तो लाजवाब गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी सफल साबित रहे हैं.

इंग्लैंड और भारत के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा साफ तौर पर मजबूत नजर आ रहा है. टीम इंडिया ने पिछले 10 सालों में घरेलू मैदानों पर एक भी सीरीज नहीं गंवाई है. हालांकि भारतीय टीम को आखिरी बार घर में इंग्लैंड ने ही टेस्ट सीरीज हराई थी. 2012-13 की इस टेस्ट सीरीज में तब इंग्लिश टीम में ग्रीम स्वान और मोंटी पानेसर जैसे दिग्ग्ज स्पिनर मौजूद थे.

Share:

Next Post

अभिनेता सुनील शेट्टी ने बेटे के साथ किए महाकाल दर्शन के फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए

Sun Jan 21 , 2024
उज्जैन। महाकाल मंदिर और महाकाल लोक के बाद अन्य मंदिरों में दर्शन कर मुंबई लौटे फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने बेटे और स्वयं के फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं जिन पर तीन दिन में लाखों व्यू आ चुके हैं। महाकाल मंदिर में तीन दिन पहले दर्शन के लिए सुबह भस्म आरती में […]