बड़ी खबर

अयोध्या की रामलीला में परशुराम बने मनोज तिवारी, दिल्ली में सुंदरकांड के आयोजन पर AAP को घेरा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि वह दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में सुंदरकांड का पाठ करवाएगी. इसे लेकर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने आप पर तंज कसा है. मनोज तिवारी ने कहा है कि ‘सनातन एक बीमारी’ जैसे बयान इंडिया गठबंधन के नेताओं की तरफ से दिए गए, जिसका हिस्सा आम आदमी पार्टी है. वह डीएमके नेता उदयानिधि स्टालिन के बयान का जिक्र कर रहे थे, जिसमें उन्होंने सनातन की तुलना बीमारी से की थी.

बीजेपी नेता तिवारी ने कहा, ‘दिल्ली भर में सुंदर कांड का पाठ आयोजित करने से बेहतर, उन्हें (आप) गठबंधन छोड़ देना चाहिए था, जहां ‘सनातन एक बीमारी है’ जैसे बयान दिए गए थे. भारत के लोग सब कुछ नोटिस करते हैं, आप उन्हें गुमराह नहीं कर सकते.’ मनोज तिवारी इन दिनों अयोध्या में हैं, जहां वह रामलीला में भगवान परशुराम का किरदार निभा रहे हैं. अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.


इससे पहले, मनोज तिवारी ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने भगवान राम और सनातन धर्म के बारे में गलत बयानबाजी की. अरविंद केजरीवाल उन्हें सपोर्ट भी करते हैं. अच्छी बात है कि वे सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर रहे हैं, लेकिन मुझे चिंता है कि इस आयोजन के दौरान कोई घोटाला न हो.’ उन्होंने कहा, ‘कौन जानता है कि पैसा कहां से आएगा और किसके पैसे का इस्तेमाल होगा. भले ही दिल्ली और भारत के लोगों ने उनका सनातन विरोधी चेहरा देखा है, लेकिन यह अच्छा है कि वे लोगों से डरते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘आप और अरविंद केजरीवाल को एहसास हो गया है कि उनका सनातन विरोधी चेहरा उजागर हो गया है. इंडिया एलायंस के कई सदस्य सनातन धर्म का अपमान करते हैं और केजरीवाल उनसे सौहार्दपूर्वक मिलते हैं और उनके गठबंधन का हिस्सा हैं. मुझे उम्मीद है कि इस ‘सुंदर कांड’ में कोई घोटाला नहीं होगा.’

Share:

Next Post

'स्पिनर्स भारत को टेस्ट सीरीज जिताएंगे', पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने ही कर दी अपनी टीम के हारने की भविष्यवाणी

Sun Jan 21 , 2024
डेस्क: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल एथर्टन ने अपनी टीम के आगामी भारत दौरे को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि भारत दौरे पर इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने इसका कारण भी बताया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय मैदानों पर स्पिनर्स अहम भूमिका में होते […]