आचंलिक

खेल हमें जीतने और सीखने की प्रेरणा देता है, जीवन में बहुत सबक सीखते हैं : अध्यक्ष

  • खेलो इंडिया : पांच दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का हुआ शुभारंभ

विदिशा। शासकीय महाविद्यालय विदिशा में पांच दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ सोमवार को क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के माध्यम से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से करते हुए महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र रघुवंशी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। अपने उद्बोधन में खेल के महत्व को दर्शाते हुए वर्तमान में खेलो इंडिया के परिप्रेक्ष्य में अपनी बात रखी। कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मन का वास होता है, जिससे एक स्वस्थ समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होता है तथा व्यक्तित्व निर्माण में खेल की भूमिका महत्वपूर्ण है। संस्था के प्राचार्य ने जनभागीदारी अध्यक्ष का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल ही वह माध्यम है जो हमें जीतने और सीखने की प्रेरणा देता है।


तथा इससे हम जीवन में बहुत सारे सबक सीखते हैं, वर्तमान युग खेल गतिविधियों का ही युग है। कार्यक्रम के प्रारंभ में क्रीड़ा अधिकारी डॉ अजय सिंह हजारी ने वार्षिक कैलेंडर की गतिविधियों को सामने रखते हुए खेल की बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। वर्तमान में चल रहे खेलो इंडिया के संदर्भ में कई उल्लेखनीय तथ्य विद्यार्थियों के सामने रखे। उत्साह से भरे इस वातावरण में सोमवार को पहले दिन डिस्कस थ्रो, भाला फेंक, तवा फेंक जैसी गतिविधियां की गई। इस कार्यक्रम में डॉ. वनिता वाजपेई, डॉ. सत्येंद्र सिंह, डॉ रश्मि यादव, डॉ प्रमोद सेन, बृजेश साहू आदि मौजूद थे।

Share:

Next Post

सरकार ने हितग्राहियो के लिए खोले खजाने : इंजी गोपाल सिंह

Tue Feb 7 , 2023
विकास यात्रा का दूसरा दिन… केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओ से प्रत्येक परिवार हो रहा है लाभान्वित आष्टा। शुरू हुई विकास यात्रा दूसरे दिन आज करीब 5 ग्राम पंचायतों में पहुची। दूसरे दिन विकास यात्रा का शुभारम्भ ग्राम पंचायत भानाखेडी से हुआ। आयोजित कार्यक्रम में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न […]