खेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित

कोलंबो। श्रीलंका (Sri Lanka) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला (two match test series) के लिए 18 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम (18 member national team) की घोषणा (announced) कर दी है। टीम में अनकैप्ड जेफरी वांडरसे को शामिल किया गया है, जबकि चोट के कारण बांग्लादेश श्रृंखला से चूकने के बाद पथुम निसानका की भी टीम में वापसी हुई है।


वांडरसे, 2018 में, श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने वेस्टइंडीज का दौरा किया था, लेकिन एक नाइट आउट में अनुशासनात्मक उल्लंघन के कारण उन्हें घर वापस भेज दिया गया था। बाद में उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था और उनके वार्षिक अनुबंध शुल्क का 20% जुर्माना भी लगाया गया। उन्होंने चार एकदिनी मैचों में पांच विकेट लिए हैं।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही टेस्ट सीरीज 29 जून से गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी। श्रीलंका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 3-2 से हराया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसानका, ओशादा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, कामिंडू मेंडिस, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, विश्व फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, प्रवीण जयविक्रमा, लसिथ एम्बुलडेनिया, जेफरी वेंडरसे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

महिला क्रिकेटः भारत ने 2nd T20 में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त

Sun Jun 26 , 2022
दांबुला। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला (three match t 20 series) के दूसरे मैच (second match) में श्रीलंका (Sri Lanka) को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त (2-0 unbeatable lead) हासिल कर ली है। इस मुकाबले में श्रीलंका ने […]