मनोरंजन

जन्मदिन : बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार थीं श्रीदेवी, हीरो से ज्यादा लेती थीं फीस

डेस्क। एक समय था जब बॉलीवुड में श्रीदेवी राज करती थीं। आज भले ही वो हमारे बीच न हो, लेकिन जब भी उनकी कोई फिल्म टेलीविजन पर प्रसारित होती हैं तो लोगों के जेहन में सारी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। 24 फरवरी साल 2018 में श्रीदेवी के आकस्मिक निधन ने फिल्म जगत और उनके प्रशंसकों का दिल पूरी तरह से तोड़ दिया था। श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर में 300 से अधिक फिल्में की। हिन्दी के साथ-साथ उन्होने दक्षिण सिनेमा की फिल्मों में भी खूब काम किया।

हिन्दी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार थीं श्रीदेवी : श्रीदेवी जब भी बड़े पर्दे पर आती थीं तो प्रशंसक अपना दिल थाम लेते थे। उन्होंने चांदनी से लेकर, चालबाज और नागिन जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी। मासूमियत से दिल जीतना हो या अपने चुलबुले अंदाज से सबको हंसाना, श्रीदेवी का हर अंदाज उनके प्रशंसकों को देखने को मिला। 13 अगस्त 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी। उन्हें अपने जमाने की लेडी अमिताभ बच्चन कहा जाता था। श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार थीं। उनके जन्म दिन के मौके पर हम उनकी जिंदगी और करियर से जुड़ी कुछ बातें अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे।

हीरो से अधिक लेती थीं फीस : 80 के दशक में जहां फिल्में बॉलीवुड अभिनेताओं के दम पर चलती थीं तो वही श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्होने अभिनय के मामले में बड़े-बड़े अभिनेताओं को मात दी। श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री ही जिनके नाम पर ही दर्शक खुद ब खुद सिनेमाघरों में खिचे चले आते थे। श्रीदेवी ने अपने अभिनय के दम पर उस समय में वो जगह बनाई जो शायद उस वक्त किसी अभिनेत्री के लिए बॉलीवुड में बनाना बहुत ही मुश्किल था। यही वजह थी कि उस दौरान श्रीदेवी एक अभिनेता से अधिक फीस लेती थीं। नगीना फिल्म के लिए उन्होने ऋषि कपूर से अधिक फीस ली थी।


साउथ सिनेमा में कमाया खूब नाम : श्रीदेवी ने सिर्फ हिन्दी सिनेमा में ही नहीं बल्कि साउथ सिनेमा में भी खूब नाम कमाया। उन्होंने हिन्दी के साथ-साथ दक्षिण भारतीय कि फिल्मों में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। हिन्दी फिल्मों में श्रीदेवी को एक कमर्शियल हीरोइन के रूप में देखा जाता था, जबकि दक्षिण सिनेमा में उन्हें एक बड़ी अभिनेत्री के रूप में जाना जाता था। 16 वयथीनिलए, मंदरु मुदिचु, सिगप्पू रोजकाल, कल्याणरमन, जोनी, मीनदुम कोकिला जैसी तमिल फ़िल्मों में श्रीदेवी के दमदार अभिनय ने उन्हें दक्षिण फिल्मों का सितारा बना दिया।

15 साल बाद ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से की थी वापसी : साल 1998 में मिस्टर इंडिया करने के बाद श्रीदेवी ने फिल्मों से ब्रेक लिया। लेकिन 15 साल के बाद साल 2013 में उन्होने फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से शानदार वापसी की। इस फिल्म में अपने अभिनय से 50 साल की श्रीदेवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया। इसके बाद साल 2018 में श्रीदेवी फिल्म ‘मॉम’ में काम किया ये फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई।

शाहरुख खान की फिल्म जीरों में लास्ट बार दिखी थीं श्रीदेवी : श्रीदेवी वो अभिनेत्री थीं जिन्होने भारतीय सिनेमा पर अपनी सफलता की कहानी लिखी। किसी भी भूमिका में खुद को कैसे ढालना है ये कोई श्रीदेवी की फिल्मों से सीख सकता है। शुरुआत में श्रीदेवी को हिन्दी बोलने में थोड़ी दिक्कत होती थी। लेकिन उन्होने अपनी हिन्दी पर काम किया और एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म दी। श्रीदेवी अंतिम बार शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उन्होंने गेस्ट अपीरियंस किया था। अमर उजाला की टीम की तरफ से श्रीदेवी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

Share:

Next Post

खाने के साथ बर्तन भी खा सकते हैं, जानिए बर्तनों की खासियत

Fri Aug 13 , 2021
बेंगलुरु । वैश्‍विक महामारी कोरोना के चलते जहां ज्‍यादातर रेस्‍टोरेंट बंद हो गए तो वहीं कुछ का कारोबार भी चौपट हो गया है, क्‍योंकि कोरोना वायरस का ऐसा डर है कि कहीं खाने के दौरान वायरस का अटेक न हो जाए इसी से बचने के लिए लोग अब घर पर खाना पसंद कर रहे हैं। […]