देश

Srinagar: NIT में एक पोस्ट से हुआ बवाल, बाहरी राज्यों के 3000 छात्रों को भेजा घर

श्रीनगर (Srinagar)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर (National Institute of Technology (NIT) Srinagar) के एक गैर स्थानीय छात्र द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए विवादित पोस्ट (Controversial post on social media) के बाद पैदा हुए माहौल के बीच शनिवार को बाहरी राज्यों के छात्रों को घर भेज (Students from outside states sent home) दिया गया। संस्थान में लगभग तीन हजार बाहरी तथा 500 स्थानीय छात्र (Three thousand external and 500 local students) पढ़ते हैं। संस्थान को तनाव के बीच बंद कर दिया गया है। डीन की ओर से सभी छात्रों को शनिवार को सुबह 10 बजे तक हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।


सूत्रों के अनुसार सुबह के समय बाहरी राज्यों के छात्रों को गाड़ियों में रवाना किया गया। उनके काफिले को पुलिस की गाड़ियों द्वारा एस्कॉर्ट कर जम्मू तक भेजा गया। सूत्रों के अनुसार, विवादित बयान को लेकर कश्मीर विश्वविद्यालय और अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करने के बाद यह फैसला लिया गया।

उन्होंने बताया कि छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए उन्हें घरों की ओर रवाना करने का निर्णय लिया गया। हालांकि किसी भी अधिकारी द्वारा कोई भी औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। उक्त छात्रों के एनआईटी से कड़ी सुरक्षा में रवाना होने के वीडियो भी सामने आए हैं।

पोस्ट करने वाले छात्र के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
विवादित पोस्ट करने वाले छात्र के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पोस्ट के बाद इस छात्र को संस्थान से घर भेज दिया गया था। उसके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी की गई थी।

Share:

Next Post

Telangana Election 2023 Result: रुझानों में कांग्रेस को बड़ी बढ़त; दोनों सीटों पर पीछे चल रहे KCR

Sun Dec 3 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। तेलंगाना (Telangana) में 119 सदस्यीय विधानसभा (Assembly Election 2023 Result) के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था। इसके नतीजे आज आ रहे हैं। इससे पहले कई एग्जिट पोल (exit poll) सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) (Ruling Bharat Rashtra Samithi (BRS)) पर कांग्रेस की बढ़त का संकेत दिखा रहे थे। तेलंगाना […]