देश मध्‍यप्रदेश

कोलगढ़ी में लगाई जाएगी भगवान बिरसा मुंडा और शबरी माता की प्रतिमाः शिवराज

– मुख्यमंत्री ने की रीवा में कोल भवन बनाने की घोषणा

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार (Restoration of Kolgarhi) का शुभारंभ कर कोल समाज (Kole Society) को मान, सम्मान और स्वाभिमान दिया गया है। त्योंथर के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार के लिए तीन करोड़ से अधिक रुपये (more than three crore rupees) मंजूर किए गए हैं। कोलगढ़ी में भगवान बिरसा मुंडा और माता शबरी की प्रतिमा (Statue of Lord Birsa Munda and Mata Shabri) लगाई जाएगी और टमस नदी में घाट का निर्माण भी कराया जाएगा। रीवा में कोल भवन का निर्माण होगा, जहाँ कोल समाज के बच्चों को रहने की सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को रीवा जिले के त्योंथर में विशाल कोल जनजातीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज तीन हजार से अधिक हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र प्रदान किए गए हैं। इन्हें आवासीय अधिकार-पत्र के साथ आवास की सुविधा भी दी जाएगी।


उन्होंने कहा कि शनिवार, 10 जून का दिन प्रदेश के लिए ऐतिहासिक होगा। इस दिन मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र एक करोड़ 25 लाख से अधिक बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपये अंतरित किये जाएंगे। सभी ग्राम पंचायत और नगर के प्रत्येक वार्ड में लाड़ली उत्सव होगा, जो महिलाओं के लिए स्वर्णिम युग प्रारंभ होने जैसा है। किसानों के लिए 13 जून को ब्याज माफी की राशि अंतरित की जाएगी। साथ ही किसान सम्मान निधि की राशि भी किसानों को जारी की जाएगी। इसी दिन किसानों को फसल बीमा योजना की 2300 करोड़ रुपये की राशि भी जारी होगी। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन गरीबों की सेवा के लिए है। मैं जिऊँगा उनके लिए और मरूँगा भी उनके लिए।

मुख्यमंत्री चौहान ने जनजातीय सम्मेलन में हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र प्रदान किए। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार तथा त्योंथर उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन कर बेटियों का सम्मान किया। उन्होंने माता शबरी तथा भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित की।

सम्मेलन में रीवा सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने टंट्या भील और रानी कमलापति जैसे जनजातीय नायकों के स्मारक बनवाए। अब उन्होंने कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का भूमि-पूजन कर पूरे क्षेत्र को बहुत बड़ी सौगात दी है। जनजातीय भाइयों की चिंता करने वाला मुख्यमंत्री जैसा और कोई नहीं है।

विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कोलगढ़ी के ऐतिहासिक महत्व का वर्णन करते हुए इसके जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने चौरा घाट के निर्माण तथा नीर गहरी घाट में पुल निर्माण एवं रायपुर सोनौरी में तहसील बनाने की मांग रखी।

जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल ने कहा कि आज त्योंथर के लिए खुशियों भरा ऐतिहासिक दिन है। कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार की कोल समाज की वर्षों पुरानी मांग आज मुख्यमंत्री चौहान ने पूरी कर दी है।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह, मध्यप्रदेश कोल प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, सतना सांसद गणेश सिंह, विधायकगण, जन-प्रतिनिधि सहित कोल समाज के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

कंगाली के कगार पर पाकिस्तान, आटा चोरी रोकने लिए लगानी पड़ी धारा 144

Sat Jun 10 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) राजनीतिक अस्थिरता (political instability) के साथ भीषण आर्थिक संकट (severe economic crisis) का दौर भी झेल रहा है। कंगाली के कगार पर पहुंचे पाकिस्तान के हालात इतने खराब हो गए हैं कि वहां आटा चोरी रोकने के लिए धारा 144 (Section 144 to prevent flour theft) लगानी पड़ी है। पाकिस्तान इस […]