बड़ी खबर व्‍यापार

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी उछाल

नई दिल्ली. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार ने आज अपने कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ की है. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 170.09 अंक यानी 0.45 फीसदी ऊपर 37833.42 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.51 फीसदी यानी 56.40 अंकों की बढ़त के साथ 11158.05 के स्तर पर खुला.

तेजी के साथ कारोबार की शुरूआत करने वाले शेयरों की बात करें तो आज, रिलायंस, एचडीएफसी, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, विप्रो, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प और सन फार्मा के शेयर आज के दिग्गज शेयरों नजर आ रहे हैं, इन शेयरों ने अपने कारोबार की शुरुआत बढ़त पर की है. वहीं मारुति, श्री सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, पावर ग्रिड, यूपीएल, एल एंड टी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गिरावट पर खुले.

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक आज समाप्त होगी. आरबीआई आज कई बड़ी घोषणायें कर सकता है. जिसका सीधा असर शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा. आज क्रेडिट पॉलिसी का भी ऐलान होगा. जिसे लेकर ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार रेट कट मुश्किल है. (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता को हुआ कोरोना

Thu Aug 6 , 2020
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उत्तर प्रदेश पावर डिपार्टमेंट में विजिलेंस यूनिट के 3 अफसर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। उन तीन अफसरों में दिशा पाटनी के पिता भी शामिल हैं। एडीशनल सीएमओ अशोक कुमार ने बुधवार को जगदीश पाटनी और बाकी के दो ऑफिसरों को कोरोना होने की […]