बड़ी खबर व्‍यापार

शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स 46,666 और निफ्टी 13,682 के उच्च स्तर पर हुए बंद

मुम्बई। सकारात्मक वैश्विक रुझानों और घरेलू आर्थिक संकेतों में सुधार के चलते सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 403.29 अंक ऊपर 46666.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.85 फीसदी (114.85 अंक) की तेजी के साथ 13682.70 के स्तर पर बंद हुआ। यह दोनों इंडेक्स का ऑलटाइम हाई लेवल है। 

शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स 403.29 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 46,666.46 पर और निफ्टी 114.85 अंकों की उछाल के साथ 13,682.70 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की तेजी में बड़ी हिस्सेदारी HDFC, HDFC बैंक, TCS, इंफोसिस और भारती एयरटेल के शेयरों की रही। रिकॉर्ड बढ़त के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप भी पहली बार 185.11 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। आज बाजार की तेजी में मेटल और रियल्टी शेयरों की ज्यादा भागीदारी रही। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 5% और मेटल इंडेक्स 1.79% ऊपर बंद हुए हैं। इसके अलावा ऑटो और फार्मा शेयरों में भी अच्छी बढ़त दर्ज की गई।

आज BSE में बर्गर किंग के शेयर में खुलते ही अपर सर्किट लगा और अंत में शेयर 200 रुपए के करीब बंद हुआ है। इसके अलावा जेट एयरवेज के शेयर में भी अपर सर्किट लगने के बाद 101 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 6.54% टूट कर 37.90 रुपए पर बंद हुआ है। दरअसल, बैंक ने सात हजार करोड़ रुपए के QIP के लिए 37.35 रुपए फ्लोर प्राइस तय किया है। इसका असर आज शेयरों पर भी रहा।

Share:

Next Post

एकता कपूर ने सेल्फी पोस्ट कर कहा, दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का आया वक्त

Wed Dec 16 , 2020
टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) अक्सर अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर ख़बरों में रहती हैं। मगर इस बार एकता किसी पर्सनल वजह से सुर्ख़ियों में आ गई हैं। एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखने के बाद लोग उनकी शादी की अटकलें लगाने लगे हैं।   View this […]