बड़ी खबर व्‍यापार

शेयर बाजार : सेंसेक्स में 300 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल

मुंबई । शुरुआती कारोबार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. यहां कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 180.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,153.59 के स्तर पर खुला है.

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 65.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,815.15 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में 300 प्वाइंट और निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

शुरुआती कारोबार में आज टाटा मोटर्स, डीएलएफ, इंटरग्लोब एविएशन, पीवीआर, जिंदल स्टील, मदरसनसुमी, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एक्साइड इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया, नाल्को, टाटा स्टील, अपोलो टायर्स, माइंडट्री, टाटा स्टील, वोडाफोन आइडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा पावर और एसबीआई में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर बायोकॉन, वेदांता, जुबलिएंट फूड, अपोलो हॉस्पिटल, अंबुजा सीमेंट्स, एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स, एसीसी, जीएमआर इंफ्रा, रेमको सीमेंट्स, एचडीएफसी, केनरा बैंक और आईजीएल में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

गौरतलब है कि बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 529.36 अंक या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,973.54 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 148.15 अंक या 1.09 प्रतिशत के लाभ से 13,749.25 अंक पर बंद हुआ था.

Share:

Next Post

इंदौर 27 दिसम्बर 2020: इंदौर के इन इलाकों मे है कोरोना के मरीज

Mon Dec 28 , 2020