ब्राजिलिया। ब्राजील (Brazil) से एक दर्दनाक घटना का मामला सामने आया है जहां एक महिला की दर्दनाक मौत(painful death of woman) हो गई. अब उस महिला को उसकी सहेली को खुले में पीटने और उसके अजन्मे बच्चे को चुराने के लिए पीट-पीटकर मार डालने के लिए जेल (Jail)में डाल दिया गया है.
ब्राजील (Brazil) के कैनेलिन्हा (Canelinha) में बीते 27 अगस्त यह घटना हुई. 24 साल की फ्लेविया गोडिन्हो माफ्रा (Flavia Godinho Mafra) 9 महीने की प्रेग्नेंट(9 months pregnant) थीं जब उनकी बेस्ट फ्रेंड रोसाल्बा मारिया ग्रिम (best friend Rosalba Maria Grime) ने उनका नकली बेबी शावर और फोटो शूट करने का ऑफर दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved