इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में तिरंगा यात्रा पर पथराव, फेंके गए पेट्रोल बम

इंदौर (Indore)। देशभर में आज तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली जा रही है। मंगलवार दोपहर को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता (Activists of Bharatiya Janata Yuva Morcha) इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र (Chhatripura police station area) से तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे। इसी दौरान वहां असामाजिक तत्वों (antisocial elements) ने यात्रा पर पथराव किया। इसके बाद तिरंगा यात्रा में शामिल डीजे वैन पर पेट्रोल बम फेंका। इस हमले में एक कार्यकर्ता संग्राम सिंह (Sangram Singh) घायल हो गया। हालांकि, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कुछ समझ पाते इतनी ही देर में हमलावर रफूचक्कर हो गए।

घटना के बाद संगठन के कार्यकर्ता छत्रीपुरा थाने जा पहुंचे और घेराव कर दिया। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर घेराव खत्म कराया। अब पुलिस हमलावरों की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।


बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं जब इस थाना क्षेत्र के बियाबानी रोड पर वैष्णव स्कूल के सामने से यात्रा निकाल रहे थे, उसी समय ये हमला हुआ। कार्यकर्ताओं का दावा है कि यात्रा के दौरान ही कुछ असामाजिक तत्वों ने पहले यात्रा पर पथराव किया और उसके बाद दो पेट्रोल बम फैंके। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के मुताबिक, हमलावर एक बाइक पर सवार होकर आए थे और उनकी संख्या तीन थी। इस हमले के बारे में थाना प्रभारी केके शर्मा का दावा है कि आरोपियों की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए जा रहे हैं और जल्द ही हमलावरों को खोज निकाला जाएगा। गौरतलब है कि यह इलाका पहले से ही इंदौर शहर के संवेदनशील इलाके में शुमार रहा है।

Share:

Next Post

उज्जैन में दिखा धर्म और देशभक्ति का अनूठा संगम, तिरंगे के रंग में रंगे बाबा महाकाल

Tue Aug 15 , 2023
उज्जैन: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के अवसर पर धार्मिक नगरी उज्जैन में धर्म और देश भक्ति का अनूठा संगम (Unique confluence of religion and patriotism) देखने को मिल रहा है. भगवान महाकाल (lord mahakal) के दरबार में शिवभक्त भारत माता की जय (Long live Mother India) के नारे भी लगा रहे हैं. आज भगवान […]