इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मध्य क्षेत्र की अधिकांश सडक़ों के रुके काम प्रवासी सम्मेलन के बाद तेजी से शुरू होंगे

  • प्रमुख सडक़ों में सुभाष मार्ग, नंदलालपुरा से गौतमपुरा और जिंसी की सडक़ शामिल

इन्दौर। नगर निगम से सुभाष मार्ग, जिंसी से लक्ष्मीबाई प्रतिमा, नंदलालपुरा से गौतमपुरा सहित कई अन्य सडक़ों के काम अब प्रवासी सम्मेलन निपटने के बाद तेजी से शुरू किए जाएंगे, वहीं हाथीपाला पुल, चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलालकुई मस्जिद तक की सडक़ के काम भी इसी के चलते पेंडिंग हैं।

तीन माह पहले नगर निगम ने जिंसी से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक बनने वाली सडक़ के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्र में न केवल मुनादी करा दी थी, बल्कि सडक़ के दोनों छोर पर मकानों के आसपास बाधक हिस्सों पर निशान भी लगा दिए थे। सडक़ को लेकर रहवासी भी मैदान में आ गए थे और उन्होंने विरोध शुरू कर दिया था, लेकिन प्रवासी सम्मेलन के चलते मामला उलझन में पड़ गया।


अब निगम सम्मेलन निपटने के बाद वहां भी काम शुरू कराने की तैयारी में है। इसी प्रकार नगर निगम से सुभाष मार्ग तक की सडक़ 100 फीट चौड़ी किए जाने के लिए नपती और निशान लगाने की कार्रवई शुरू की थी। लोगों ने यहां भी विरोध किया और घरों के आगे काले झंडे लगाए थे। अधिकारियों का कहना है कि यह सडक़ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई जाना है, जिसका काम जनवरी अंत से फिर शुरू किया जाएगा। इसके अलावा हाथीपाला पुल के टेंडर भी जारी हो चुके हैं और शुरुआती दौर में वहां खुदाई का काम शुरू हुआ था, लेकिन सम्मेलन के चलते काम रोक दिया गया। 9 करोड़ की लागत से चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलालकुई मस्जिद तक सडक़ बनाई जाना है, जिसके लिए निशान लग चुके हैं, बाधाएं हटना बाकी हैं।

Share:

Next Post

हार्न बजाने की बात पर हत्या

Sun Jan 1 , 2023
टंट्या मामा चौराहे के समीप हुई देर रात वारदात थर्टी फस्र्ट की रात और नए साल के आगाज में युवक-युवती ने गंवाई जान इन्दौर। जश्न की रात थर्टी फस्र्ट में शहर में दो बड़ी घटनाएं हो गईं। टंट्या मामा चौराहे के समीप एक युवक  की हार्न बजाने के विवाद और रास्ते से हटने के विवाद […]