इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हार्न बजाने की बात पर हत्या

टंट्या मामा चौराहे के समीप हुई देर रात वारदात

थर्टी फस्र्ट की रात और नए साल के आगाज में युवक-युवती ने गंवाई जान

इन्दौर। जश्न की रात थर्टी फस्र्ट में शहर में दो बड़ी घटनाएं हो गईं। टंट्या मामा चौराहे के समीप एक युवक  की हार्न बजाने के विवाद और रास्ते से हटने के विवाद में अज्ञात युवकों ने हत्या कर दी, वहीं तुकोगंज क्षेत्र में एक युवती फ्लैट की आठवीं मंजिल से संदेहास्पद तरीके से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के आगोश में समाने वाले युवक और युवती इंदौर के बाहर के रहने वाले हैं।


भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) ने बताया कि रात ढाई बजे ब्रह्मपुरी कॉलोनी में किराए से रहने वाला 22 वर्षीय आयुष पिता विनोद गुप्ता अपने दो साथियों के साथ चाय पीने के लिए टंट्या मामा चौराहे के लिए निकला था। इससे पहले ज्ञानीजी ढाबे के सामने पैदल जा रहे करीब पांच युवकों को रास्ते से हटने के लिए उसने हार्न बजाया। इसके बाद पैदल जा रहे युवकों का आयुष और उसके दोस्तों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने नुकीला हथियार उसके मुंह और गले में मार दिया, जिससे आयुष को खून बहने लगा। बताया जा रहा है कि ढाबे के कर्मचारियों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी। ज्यादा खून बहने के चलते आयुष की मौत हो गई। वह मूलरूप से शिवपुरी का रहने वाला था। यहां पढ़ाई के लिए आया था। उसके परिजन को घटना की जानकारी दे दी है। वह इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं। उधर पुलिस चौराहे से लेकर ज्ञानीजी के ढाबे और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, क्योंकि यहां आसपास काफी कैमरे लगे हुए हैं। 15 कैमरे तो ढाबे पर लगे हुए हैं। संभवत: इन्हीं कैमरों में हमलावर कैद हुए होंगे।

Share:

Next Post

ड्रैगन का झूठ! चीन में Corona से हर दिन हो रही 9000 मौतें, कई देशों ने लगाए प्रतिबंध

Sun Jan 1 , 2023
बीजिंग। चीन (China) में कोरोना (Corona) से हाहाकार मचा हुआ है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) के हाल के बयान से भी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। साल के आखिरी दिन उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान पहली बार माना कि कोरोना महामारी के कारण उनके देश का हाल बेहाल है। वहीं, यूके (UK) […]