विदेश

Argentina में तूफान का कहर, रनवे पर ही 90 डिग्री घूम गया Airplane

ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires)। अर्जेंटीना (Argentina) में तूफान ने कहर मचा (storm wreaked havoc) रखा है. पिछले सफ्ताह के अंत में इसकी वजह से 16 लोगों की मौत (16 people died) हो गई. तूफान की तेज हवाओं से राजधानी ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) में पेड़ और लैंपपोस्ट भी गिरा दिए।

तूफान की वजह से 17 दिसंबर को ब्यूनस आयर्स जॉर्ज न्यूबेरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (George Newberry International Airport) पर एक पार्क किए गए हवाई जहाज का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. देखा जा सकता है कि हवाई जहाज तेज़ हवाओं की वजह से रनवे पर 90 डिग्री (airplane spins on runway 90 degree) तक घूम गई है. इस दौरान विमान पर चढ़ने वाली सीढ़ियों से भी टकरा गई।


तूफान का कहर
अर्जेंटीना और उसके पड़ोसी देश उरुग्वे में आए भारी तूफान ने अर्जेंटीना की राजधानी की इमारतों को नुकसान पहुंचाया है और बिजली गुल हो गई है. वहीं तूफान मेंब्यूनस आयर्स से 40 किलोमीटर दूर मोरेनो शहर में पेड़ की शाखा गिरने से एक महिला की मौत हो गई. उरुग्वे में रविवार तड़के तूफान के कारण पेड़ गिरने और छतों के उखड़ने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलई भी कई मंत्रियों के साथ रविवार (17 दिसंबर) को बाहिया ब्लांका का दौरा किया था।

ब्रिटेन से अर्जेंटीना की यात्रा पर आई 25 साल की क्लोरी येओमन्स ने बीबीसी को बताया कि उन्हें स्थानीय समयानुसार सुबह करीब तीन बजे मध्य ब्यूनस आयर्स स्थित उनके अपार्टमेंट में तूफान का पता लगा. वह कहती है, “मैंने अपने जीवन में कभी भी इतनी तेज़ हवाएं नहीं सुनी है. तभी मैंने कार अलार्म और बाहर दुर्घटना की आवाज सुनी. यह एक तूफान की तरह लग रहा था. मुझे लगा कि इमारत हिल रही है. मैं अपार्टमेंट के दूसरी तरफ बाथरूम में जाकर बैठ गई क्योंकि मुझे डर था कि एक पेड़ मेरी बालकनी में आकर गिरने वाला है।

Share:

Next Post

Weather: MP में कड़ाके की ठंड से ठिठुरे लोग, भोपाल में 3 डिग्री तक गिरा तापमान

Wed Dec 20 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार गिर रहे तापमान (continuously falling temperatures) की वजह से प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड (Severe cold) पड़ रही है. कई जिलों में सुबह से ही कोहरा छाया (fog since morning) हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना […]