img-fluid

ई रिक्शा को लेकर फिर प्रतिबंधित चुनिंदा मार्ग पर सख्ती

January 21, 2025

राजबाड़ा पर फिर इकट्ठा होने लगे ई रिक्शा, दूसरी गाड़ी तक निकल नहीं पाती

इंदौर। राजबाड़ा (raajabaada) पर ई-रिक्शा (e-rickshaws) के स्टॉप पर लगाए गए प्रतिबंध (Prevention) का असर अब धीरे-धीरे खत्म होने लगा है। इस कारण फिर ई-रिक्शा यहां बड़ी संख्या में खड़े रहने लगे हैं। कल कलेक्टर आशीष सिंह (collector Ashish Singh) को यह जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल पुलिस को निर्देश दिए कि प्रतिबंधित मार्ग पर ई-रिक्शा खड़े न हो और न ही सवारी लेकर चलें। इसके बाद आज से कार्रवाई होने के आसार हैं।



शहर में ऑटोरिक्शा की तरह ही ई-रिक्शा की भरमार होने लगी है। शहर में अभी करीब 12 हजार ई-रिक्शा चल रहे हैं, जिनके न तो कोई रूट है और न ही तय है कि वे कहां से सवारी लेंगे और कहां छोड़ेंगे। इसी को लेकर पूरे शहर में ई-रिक्शा वाले मनमानी से अपनी गाड़ी चलाते हैं और ट्रैफिक का बंटाढार कर देते हैं। पिछले दिनों कलेक्टर आशीष सिंह ने यातायात पुलिस अमले को निर्देश दिए थे कि शहर में जाम न हो, इसके लिए ई-रिक्शा को राजबाड़ा और सघन क्षेत्र में एंट्री न करने दें। कुछ दिन तो ई-रिक्शा की एंट्री कृष्णपुरा छत्री से रोक दी गई, लेकिन बाद में फिर राजबाड़ा पर ई-रिक्शा नजर आने लगे। सवारी बिठाने के चक्कर में कई रिक्शा यहां लंबे समय तक खड़े रहते हैं और दूसरी ओर सिटी बसें खड़ी होने के कारण बीच में से दूसरे वाहनों को निकलने की जगह नहीं रहती7 ऐसा नहीं है कि यायातायात पुलिस के जवान नहीं है, वे भी हैं, लेकिन राजबाड़ा के कोने पर खड़े होकर केवल चालानीकार्रवाई करते दिखाई देते हैं। वे यह नहीं देखते कि ई-रिक्शा के कारण यातायात अस्त-व्यस्त हो रहा है या नहीं? अब कल कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने फिर ई-रिक्शा पर जो प्रतिबंध लगाए थे उनका पालन करने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में इनके रूट तय किए जाने की कोशिश की जाएगी, ताकि कहीं से भी ये रिक्शा नहीं चल सके।

Share:

मेघदूत चौपाटी पर रखी कई चलित दुकानों पर चला बुलडोजर

Tue Jan 21 , 2025
सुबह-सुबह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचा रिमूवल अमला, दुकान वालों को सामान और दुकानें हटाने तक का मौका नहीं मिला, बड़ी संख्या में तोड़ी दुकानें इंदौर। दो दिन पहले मेघदूत चौपाटी पर फिर से चलित दुकानें लगाए जाने को लेकर नगर निगम के रिमूवल अमले और दुकानदारों में खूब विवाद हुआ था। जैसे-तैसे मामला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved