व्‍यापार

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जबरदस्त तेजी, 7 दिनों में 73% से अधिक उछला पॉलिगॉन


नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट भी ग्लोबल मार्केट के साथ कदमताल करते हुए ऊपर जा रही है. लगातार दो दिन से क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर बना हुआ है. भारतीय समयानुसार सबुह 9:27 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 4.23 फीसदी बढ़त के साथ 1.07 ट्रिलियन डॉलर हो गया गया है. आज लगभग सभी क्रिप्टोकरेंसीज़ में अच्छा-खासा उछाल आया है.

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 6.88 फीसदी की तेजी के साथ 23,419.77 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. यह एक सप्ताह में 20.25 फीसदी बढ़ा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से यह स्थिर था या बहुत धीमी गति से बढ़ रहा था. दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 2.67 प्रतिशत बढ़कर 1,558.24 डॉलर पर पहुंच गया है. बात करें पिछले 7 दिनों की तो ईथर में 48.14 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि हुई है. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 42.2% है तो इथेरियम का 17.9 फीसदी है.


टॉप 20 में 20 फीसदी से अधिक उछाल वाली करेंसीज़
इस सप्ताह मतलब पिछले 7 दिनों में मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 20 में से कई क्रिप्टोकरेंसीज़ ने 20 फीसदी से अधिक का जम्प लिया है. पॉलिगॉन (Polygon – Matic) में पिछले सात दिनों में 73.34 फीसदी बढ़ा है. आज यह 3.43 प्रतिशत बढ़कर 0.9385 डॉलर पर पहुंच गया है. बिटकॉइन पिछले 7 दिनों में 20.27%, इथेरियम 48.19%, BNB 20.13%, एक्सआरपी 20.82%, कार्डानो 25.16%, सोलाना 37.69%, पोल्काडॉट 24.08%, एवलॉन्च 48.94%, शिबा इनु 22.76%, रैप्ड बिटकॉइन 20.41%, यूनिस्वैप 34.57%, और लाइटकॉइन 21.86% बढ़ चुके हैं.

सबसे ज्यादा बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसीज़
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में MetaDoctor, SpaceMine, और Martin Shkreli Inu शामिल रही हैं. बता दें कि ये वो क्रिप्टोकरेंसीज़ हैं जिनमें 50 हजार डॉलर से अधिक की वॉल्यूम रहती है. MetaDoctor में इसी समय के दौरान 2861.68 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इसका बाजार भाव फिलहाल $0.00000122 है. दूसरे नंबर पर है SpaceMine. यह क्रिप्टोकरेंसी ($0.4471 ) एक दिन में 296.90 फीसदी बढ़ गई है. इन दो के अलावा Martin Shkreli Inu में 252.52 फीसदी का उछाल आया है और इसका मार्केट प्राइस फिलहाल $0.00001928 है.

Share:

Next Post

श्रीलंका में राजनयिक पर जानलेवा हमला, भारतीय उच्‍चायोग ने जारी की एडवाइजरी

Wed Jul 20 , 2022
कोलंबो: श्रीलंका में राजनीतिक संकट के बीच राजधानी कोलंबो के पास भारतीय उच्‍चायोग के एक अधिकारी पर रात के समय जानलेवा हमला किया गया है. इस अधिकारी की पहचान विवेक वर्मा के रूप में हुई है और वह भारतीय वीजा सेंटर के डायरेक्‍टर हैं. भारतीय उच्‍चायोग ने इसके बाद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी […]