विदेश

प्राग के विश्वविद्यालय में छात्र ने की Firing, 14 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

प्राग (Prague)। चेक गणराज्य (czech republic) की राजधानी प्राग (capital Prague) के एक विश्वविद्यालय (University) में गोलीबारी (Firing) की घटना सामने आई है, जिसमें 14 लोगों की मौत (14 people died) हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल (More than 25 people injured) हुए हैं। हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध को मार गिराया है। चेक पुलिस और शहर की बचाव सेवा ने गुरुवार को मामले की जानकारी दी। हालांकि पुलिस द्वारा प्राग शहर में गोलीबारी की परिस्थितियों के बारे में जिक्र नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्राग पुलिस प्रमुख ने हमलावर की पहचान विश्वविद्यालय के छात्र के रूप में की है।


शहर के सभी चौराहे सील, लोगों को घर में ही रहने की हिदायत
प्राग के मेयर बोहुस्लाव स्वोबोडा ने कहा कि चार्ल्स विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। साथ ही चौराहे पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं। साथ ही स्थानीय लोगों को सड़कों पर न आने की हिदायत दी गई है, साथ ही लोगों से घर के भीतर ही मौजूद रहने का आग्रह किया गया है।

हमलावर को मार गिराया गया- विट राकुसन
मामले पर जानकारी देते हुए चेक के गृह मंत्री विट राकुसन ने कहा कि घटनास्थल पर कोई दूसरा हमलावर मौजूद नहीं था, एक हमलावर को पुलिसकर्मियों ने मार गिराया है। मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि वह पुलिस का सहयोग करें। प्राग की बचाव सेवा ने कहा कि हमलावर को मौत के घाट उतार दिया गया हैं। घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है और नौ लोगों गंभीर रूप से घायल हैं।

Share:

Next Post

Pakistan: इमरान खान को तोशखाना मामले में एक और झटका, HC ने खारिज की याचिका

Fri Dec 22 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (former PM Imran Khan) को तोशाखाना मामले (Toshakhana case) में एक और करारा झटका लगा है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad High Court) ने इस मामले में निचली अदालत के फैसले (trial court verdict) को निलंबित करने की मांग करने वाली इमरान खान की याचिका गुरुवार को […]