उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

साइंस कालेज में कार्यशाला में 4 विवि और 27 महाविद्यालय के छात्र शामिल हुए

उज्जैन। शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय ने क्लाइमेट क्लॉक असेंबली कार्यशाला का आयोजन एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के सहयोग से किया गया जिसमें चार विश्वविद्यालयों सहित 27 कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल हुए।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. नलिनी लंगर थी। अध्यक्षता प्रो.डॉ. अर्पण भारद्वाज ने की। इस मौके पर इंजीनियर शौर्यप्रताप सिंह की मौजूदगी में छात्रदलों ने क्लाइमेट क्लॉक असेंबल एवं डिस्प्ले की कार्यवाई को जाना। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नलिनी लंगर ने कहा कि पृथ्वी पर आसन्न संकट एवं पृथ्वी के बढ़ते हुए तापमान पर युवाओं को जागृत करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के संस्थापक सोलर मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रख्यात डॉ. चेतन सिंह सोलंकी ने भी उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं से आए विद्यार्थी दलों ने क्लाइमेट क्लॉक असेंबल की तथा कार्यशाला में लगभग 5 लाख रुपए मूल्य की असेंबल्ड की गई क्लाइमेट क्लॉक संबंधित शैक्षिक एवं सामाजिक संस्थाओं को ही भेंट कर दी गई। संचालन डॉ. जीवन सिंह सोलंकी ने किया। आभार डॉ. स्वाति पराशर ने माना।

Share:

Next Post

राधा कृष्ण मंदिर में हुआ षोडसी कार्यक्रम..अन्य आयोजन भी

Tue Jan 30 , 2024
उज्जैन। गीता भवन राधाकृष्ण मंदिर बुधवारिया में महंत भगवंता नंदगिरी महाराज की षोडसी कार्यक्रम का आयोजन शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मंदाकिनीपुरी महाराज, बड़ा उदासीन अखाड़े के महंत रघुमुनि महाराज, दत्त अखाड़ा दातार अखाड़े के थानापति महंत विद्या भारती महाराज एवं सभी सन्यासी अखाड़ें के महंत-श्रीमहंत […]