बड़ी खबर

छात्र चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर आयोजित की जाए जेईई-नीट परीक्षाएं : पोखरियाल

जेईई के 7.5 लाख, नीट के 10 लाख एडमिट कार्ड डाउनलोड

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन्स) और राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) के उम्मीदवारों द्वारा प्रवेश पत्रों के डाउनलोड का हवाला देते हुए कहा कि छात्रों ने यह दर्शा दिया है कि वह किसी भी कीमत पर परीक्षा देना चाहते हैं।

निशंक ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक विनीत जोशी ने बताया है कि जेईई के 8.58 लाख उम्मीदवारों में से 7.5 लाख ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं। नीट के लिए भी 15.97 लाख उम्मीदवारों में से 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने 24 घंटे में एडमिट कार्ड डाउनलोड किए। एनटीए ने एक दिन पहले अर्थात बुधवार को दोपहर 12 बजे नीट का एडमिट कार्ड जारी किया था।

निशंक ने कहा कि छात्रों, अभिभावकों और सर्वोच्च न्यायालय की मंशा का सम्मान करते हुए परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। वह चाहते हैं कि छात्रों का एक साल बर्बाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के मद्देनजर छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा हॉल के अंदर उचित सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए जेईई मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 की गई है। वहीं नीट (यूजी) परीक्षा के लिए भी परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 2546 से 3843 की गई है। नीट (यूजी) परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रति कमरा बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या 24 से घटाकर 12 की गई है। वहीं जेईई मुख्य परीक्षा के लिए प्रति पाली उम्मीदवारों की संख्या 1.32 लाख से घटकर 85000 की गई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

नवीन पात्र हितग्राहियों को एक सितंबर को पात्रता पर्ची होगी वितरित

Thu Aug 27 , 2020
बैतूल। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश संचालक ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को नवीन पात्र हितग्राहियों को समारोह पूर्वक पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री का वितरण करने के संबंध में निर्देश दिए हैं। गरीब परिवारों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत सम्मिलित 25 श्रेणी के नवीन […]