बड़ी खबर व्‍यापार

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ईशा अंबानी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, अब संभालेंगी नया कारोबार, RBI ने भी लगाई मुहर

नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. रिलायंस रिटेल को देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी बनाने के बाद ईशा अंबानी को रिलायंस ग्रुप ने नई-नवेली लिस्टेड कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस (Jio Financial Services) के लिए चुना है. ये नॉन-बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर की कंपनी है, इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक ने भी उनकी अपॉइंटमेंट को हरी झंडी दिखा दी है. ईशा अंबानी को जियो फाइनेंशियल सर्विसेस में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. इसी के साथ अंशुमान ठाकुर और हितेश कुमार सेतिया (Anshuman Thakur and Hitesh Kumar Setia) को भी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के डायरेक्टर्स में शामिल किया गया है. तीनों की नियुक्ति पर भारतीय रिजर्व बैंक ने भी अपनी मुहर लगा दी है.

ईशा अंबानी को जहां जियो फाइनेंशियल सर्विसेस में नया डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूरे रिटेल बिजनेस को लीड करती हैं. इतना ही नहीं रिलायंस रिटेल की ही एक यूनिट रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड को भी उन्होंने सक्सेसफुल कंपनी बनाया है. इस कंपनी ने रिलायंस के लिए कई लोकल और इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ डील की है, कई का अधिग्रहण भी किया है. कुछ वक्त पहले ही उन्हें अपने दोनों भाई आकाश और अनंत अंबानी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में भी शामिल किया है. इस नई जिम्मेदारी के साथ ही रिलायंस ग्रुप में ईशा अंबानी का कद अब काफी बड़ा हो गया है.


जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के बोर्ड ने 15 नवंबर को ही ईशा अंबानी, अंशुमान ठाकुर और हितेश कुमार सेतिया की नियुक्ति को मंजूरी दी. वहीं भारतीय रिजर्व बैंक ने भी गुरुवार को तीनों की नियुक्ति पर अपनी मुहर लगा दी. फाइनेंस सेक्टर की कंपनी होने की वजह से ये आरबीआई के रेग्युलेटरी दायरे में आती है.

जियो फाइनेंशियल सर्विसेस की डायरेक्टर बनते ही कंपनी के जरूरी फैसलों में ईशा की अहम भूमिका होगी. जियो फाइनेंशियल सर्विसेस की नेटवर्थ 1.2 लाख करोड़ रुपए की है. ये दुनिया की पहली ऐसी फाइनेंशियल कंपनी है जो अपनी शुरुआत में ही सबसे ज्यादा पूंजी लेकर बाजार में आई है. इस कंपनी को इसी साल रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग करके शेयर बाजार में लिस्ट कराया गया है. ये रिलायंस ग्रुप की एनबीएफसी इकाई होगी.

कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही के अपने पहले फाइनेंशियल रिजल्ट में बताया कि उसका प्रॉफिट पिछली तिमाही की तुलना में इस दौरान डबल हुआ है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेस को जुलाई-सितंबर तिमाही में 668.18 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है. ये अप्रैल-जून तिमाही में 331.92 करोड़ रुपये था.

Share:

Next Post

प्रियंका गांधी ने फिल्मों का जिक्र कर PM मोदी-CM शिवराज पर कसा तंज, कही ये बता

Thu Nov 16 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh 2023) के प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तुलना ‘तेरे नाम’ फ़िल्म के हीरो सलमान खान (Salman Khan) से की. उन्होंने कहा कि ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सलमान खान […]