राजनीति

सरकार छात्रों का भविष्य सोच रही है, विपक्ष राजनीतिः डॉ संजय जायसवाल

पटना। बिहार भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल ने जी-नीट की परीक्षा कराने के सरकारी फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि इस परीक्षा से विद्यार्थियों का एक वर्ष बर्बाद होने से बच जाएगा । उन्होंने कहा, ‘सरकार हर संभव सावधानी के साथ इस परीक्षा का आयोजन करवा रही है। परीक्षा करवाने के मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार के हक में फैसला दिया है। सरकार विद्यार्थियों का करियर देख रही है, लेकिन विपक्ष को केवल राजनीति सूझ रही है।’

डॉ. जायसवाल ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा, परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या कई गुणा बढ़ा दी है। हरेक केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी और परीक्षार्थियों को कोरोना-मुक्त होने का स्व-प्रमाणपत्र भी देना होगा।

विपक्ष पर हमलावर होते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि दरअसल विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से बुरी तरह भयभीत है और उसके पास कोई मसला भी नहीं है। इसीलिए, वह ऊलजुलूल बकवास कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘सरकार विद्यार्थियों के भविष्य को भी बचाना चाहती है और उनको पूरी सुरक्षा भी देना चाहती है। तापमान अधिक होने पर बच्चों को अलग कमरे में देनी होगी परीक्षा।सरकार पूरी तरह तैयार है।इन सबके बावजूद गैर-जिम्मेदार विपक्ष इसे टलवाने के पीछे क्यों है?’ (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

छात्र चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर आयोजित की जाए जेईई-नीट परीक्षाएं : पोखरियाल

Thu Aug 27 , 2020
जेईई के 7.5 लाख, नीट के 10 लाख एडमिट कार्ड डाउनलोड नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन्स) और राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) के उम्मीदवारों द्वारा प्रवेश पत्रों के डाउनलोड का हवाला देते हुए कहा कि छात्रों ने यह दर्शा दिया है कि वह किसी […]