इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चौराहों पर आज शाम चंदा मांगेंगे छात्र, पिछले 16 दिन से लगातार चल रहा जमीन बचाने के लिए आंदोलन

कल तिरंगा दौड़ और परसों मशाल यात्रा निकालेंगे
इंदौर।  पिछले 16 दिनों से कृषि महाविद्यालय (Agricultural College) की जमीन (Land) बचाने के लिए लगातार संघर्ष और आंदोलन (Movement) कर रहे छात्र आज शाम दो घंटे शहर के हर बड़े चौराहे (Big Crossroads) पर लोगों से चंदा मांगेंगे। इसके बाद अगले दो दिन तिरंगा दौड़ और मशाल यात्रा (Torch Yatra) भी निकाली जाएगी।


कृषि महाविद्यालय की जमीन को बचाने के लिए दो हजार से ज्यादा वर्तमान और भूतपूर्व छात्र लगातार धरना प्रदर्शन और अनूठे तरीके से विरोध कर रहे हैं। आज शाम 5 से 7 बजे तक कृषि महाविद्यालय चौराहा, एमवाय चौराहा, पलासिया चौराहा, रीगल तिराहा, राजबाड़ा और भंवरकुआं चौराहे पर ये छात्र चंदा एकत्रित करेंगे। हर चौराहे पर 30 से 40 छात्र नजर आएंगे, जो आम नागरिकों से जमीन बचाने के लिए चंदा मांगेंगे। इस तरीके से एकत्रित की गई चंदे की 50 प्रतिशत राशि मुख्यमंत्री को, 30 प्रतिशत कलेक्टर को और शेष मंत्री कमल पटेल को भेजी जाएगी। कॉलेज के अंकुरण एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे जाट ने बताया कि इसके बाद कल कृषि महाविद्यालय से राजबाड़ा तक तिरंगा दौड़ और परसों रीगल तिराहे से राजबाड़ा तक मशाल यात्रा निकाली जाएगी, ताकि महाविद्यालय की जमीन को बचाया जा सके।


कलेक्टर ऑफिस तक निकाल चुके हैं कावड़ यात्रा
आज छात्रों के जमीन बचाने के इस आंदोलन का सत्रहवां दिन है। इस दौरान कॉलेज के गेट से लेकर कलेक्टर ऑफिस (Collector’s Office) तक छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। इंदौर आए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आवेदन भी दे चुके हैं। कृषि महाविद्यालय के गेट से लेकर कलेक्टर ऑफिस तक अनूठी कावड़ यात्रा भी निकाल चुके हैं।

Share:

Next Post

दिल्ली में संसद का घेराव करने युवक कांग्रेसी आज इंदौर से रवाना होंगे

Thu Aug 4 , 2022
प्रदेश के सभी जिलों से जाएंगे युवक कांग्रेस पदाधिकारी इंदौर। युवक कांग्रेस कल दिल्ली में संसद का घेराव करने जा रही है। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस घेराव में अग्रिपथ योजना के साथ-साथ बढ़ती महंगाई और जीएसटी को लेकर विरोध किया जाएगा। प्रदर्शन में भाग लेने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवक […]