इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मोहर्रम पर खुले में आरती करने पर अड़े हिन्दू संगठन प्रशासन पसोपेश में

  • हिन्दू संगठनों ने रखी तीन शर्तें, अनुमति को लेकर विवाद, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगे मनाने में

इंदौर। इस बार मोहर्रम के दौरान मंगलवार आ रहा है और शहर के सभी हिन्दू संगठनों ने कर्बला मैदान में बने हनुमान मंदिर को पतरों से नहीं ढंकने और वहां आरती करने के लिए संख्या की सीमा तय नहीं करने की मांग की है। फिलहाल अनुमति को लेकर विवाद चल रहा है और पुलिस पसोपेश में है कि क्या करें क्या न करें।

अगले सप्ताह आने वाले मंगलवार को मोहर्रम भी रहेगा और इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में कर्बला में लगे मेले में जाते हैं। जब-जब भी ऐसा होता है पुलिस प्रशासन यहां बने हनुमान के मंदिर पर परकोटा बनाकर उसे ढंक देता है और चुनिंदा लोगों को ही आरती करने की अनुमति देता है, लेकिन इस बार हिन्दू संगठन के नेता खुले में आरती करने पर अड़ गए हैं।


हिन्दू जागरण मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख राजपाल जोशी ने प्रशासन के सामने तीन शर्त रखी है, जिसमें एक शर्त हनुमानजी के मंदिर को लोहे के पतरों से नहीं ढंकने, जितने लोग आए उतने लोगों को आरती करने देने तथा ओटले तक पैदल जाने के लिए कहा गया है। मंगलवार को एकसाथ आने वाले दोनों त्यौहारों को लेकर भी अधिकारी पसोपेश में है कि वे क्या करें? पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों को मनाने की जवाबदारी दी गई है और वे लगातार उनके संपर्क में हैं। जोशी ने कहा कि प्रशासन चाहे तो एक ओर बेरिकेड्स लगा दें, लेकिन हम ओटले का पतरे से नहीं ढंकने देंगे। वहीं आरती के समय जिला प्रशासन द्वारा देशभक्ति के गीत तेज आवाज में बजाने का विरोध भी करेंगे।

Share:

Next Post

चौराहों पर आज शाम चंदा मांगेंगे छात्र, पिछले 16 दिन से लगातार चल रहा जमीन बचाने के लिए आंदोलन

Thu Aug 4 , 2022
कल तिरंगा दौड़ और परसों मशाल यात्रा निकालेंगे इंदौर।  पिछले 16 दिनों से कृषि महाविद्यालय (Agricultural College) की जमीन (Land) बचाने के लिए लगातार संघर्ष और आंदोलन (Movement) कर रहे छात्र आज शाम दो घंटे शहर के हर बड़े चौराहे (Big Crossroads) पर लोगों से चंदा मांगेंगे। इसके बाद अगले दो दिन तिरंगा दौड़ और […]