बड़ी खबर

अग्नि प्राइम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, ओडिशा के तट पर गूंजी धमक

ओडिशा: भारत ने ओडिशा के तट से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. ANI ने रक्षा अधिकारियों से हवाले से जानकारी दी है कि मिसाइल का परीक्षण शुक्रवार को करीब 9.30 बजे हुआ. बता दें कि इससे पहले 14 अक्टूबर को भारत की रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया.

रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मिसाइल का परीक्षण एक पूर्व निर्धारित सीमा तक किया गया और इसने बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य पर पूरी सटीकता के साथ निशाना साधते हुए सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया.


मंत्रालय ने कहा, ‘‘आईएनएस अरिहंत द्वारा एसएलबीएम (पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण) का सफल उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च दल दक्षता को साबित करने और एसएसबीएन कार्यक्रम के अनुरूप महत्वपूर्ण है, जो भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता का एक प्रमुख तत्व है.’’

बयान में कहा गया, ‘‘यह भारत की ‘विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता’ की नीति को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत, टिकाऊ और सुनिश्चित जवाबी क्षमता है जो इसकी ‘पहले उपयोग न करने’ की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.’’

Share:

Next Post

पाकिस्तान के जरिए भारत में फैले आतंकवाद पर अमित शाह ने दुनिया को दिया ये बड़ा संदेश

Fri Oct 21 , 2022
नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंटरपोल (Interpol) के समापन सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान का नाम लिए बना उसकी ओर निशाना साधा. पाकिस्तान के जरिए भारत में फैले आतंकवाद पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दुनिया को बड़ा संदेश दिया. उन्‍होंने पड़ोसी मुल्‍क का […]