देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

देश में पहली बार ऐसा प्रयोगः ऐशबाग में फ्लाईओवर के साथ बनेगा फुटओवर ब्रिज

-मंत्री सारंग ने किया एफओबी निर्माण कार्य का भूमिपूजन

भोपाल (Bhopal)। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Medical Education Minister Vishwas Kailash Sarang) ने मंगलवार शाम को भोपाल के ऐशबाग फाटक (Aishbagh gate) पर फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन (Bhoomipujan foot over bridge construction work) किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा में निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं। 2008 के पहले क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति बन जाया करती थी। इससे निजात के लिए संपूर्ण नरेला में 10-10 फ्लाईओवर की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि ऐशबाग से बरखेड़ी की ओर जाने वाले पैदल यात्रियों को फुटओवर ब्रिज बन जाने से बेहद लाभ होगा। उन्हें अब 1.5 किलोमीटर घूमकर नहीं जाना होगा।


देश में पहली बार फ्लाईओवर के साथ फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण
मंत्री सारंग ने कहा कि ऐशबाग क्षेत्र में निवासरत रहवासियों की मांग पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण होने जा रहा है। यह देश में पहली बार हो रहा है जब फ्लाईओवर के साथ फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस एफओबी का निर्माण लगभग 3 करोड़ की लागत से करीब 8 माह में पूर्ण हो जायेगा। इस पैदल पुल के निर्माण में लगभग 85 टन स्टैनलेस स्टील से किया जायेगा। इसकी चौड़ाई 10 फीट होगी। वहीं, लंबाई 60 मीटर रहेगी। पुल के डेक स्लैब की लंबाई 36.20 मीटर एवं 30 मीटर होगी। इसकी सीढ़ियां दोनों ओर से लगभग 17.0 मीटर लंबी एवं 1.80 मीटर चौड़ी रहेगी।

ऐशबाग में आरओबी के साथ एफओबी क्यों है आवश्यक
सारंग ने बताया कि ऐशबाग आरओबी के निर्माण से क्षेत्र में वाहनों का आवागमन सुलभ हो जाएगा। परन्तु स्थानीय रहवासियों को पैदल पटरी पर करने हेतु लगभग 1.5 किलोमीटर चक्कर लगाकर पटरी क्रॉस करनी होगी। इसी कठिनाई को मद्देनजर रखते हुए बंद हो चुके ऐशबाग फाटक पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है।

रहवासियों ने जताया आभार
वार्ड-39 ऐशबाग में फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री सारंग का इस सौगात के लिए भव्य स्वागत किया। यहां रहवासियों ने भव्य आतिशबाजी के साथ पुष्पवर्षा भी की। रहवासियों ने बताया कि लंबे समय से इस फुटओवर ब्रिज की मांग की जा रही थी। वहीं अब सभी में खुशी की लहर है।

Share:

Next Post

भोपालः अब 27-28 सितंबर को होगी धीरेंद्र शास्त्री की श्री हनुमंत कथा, बारिश के चलते बदली तिथि

Wed Sep 13 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मौसम विभाग (weather department) द्वारा 14 से 19 सितंबर तक तेज बारिश के अलर्ट (heavy rain alert) के मद्देनजर भोपाल में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) की श्री हनुमंत कथा (Shri Hanuman Katha) की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह कथा 27 […]