इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ऐसा है इंदौर का हाल……..बस्तियां जलमग्न…कॉलोनियां डूबीं

– सडक़ों पर इतना पानी कि कई मार्ग हो गए बंद
इन्दौर। कल से जारी बारिश के चलते शहर की पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र की कई कॉलोनियों के घरों में पानी भर गया। नगर निगम की टीमें वहां पानी निकासी की व्यवस्था में जुटी रहीं। कल रातभर झोनल कार्यालय भी खुले रहे। सडक़ों पर कई जगह जल जमाव होने की शिकायतों के चलते टीमें भेजी गईं। पेड़ गिरने की घटनाएं रात से लेकर सुबह तक चलती रहीं। 25 से ज्यादा पेड़ विभिन्न स्थानों पर गिरे। बारिश के चलते खान नदी का जलस्तर भी बढ़ गया और रामबाग में पुल के मुहाने तक पानी बहता रहा। लोगों की भीड़ हटाने के लिए निगमकर्मी और पुलिसकर्मी तैनात थे। आज सुबह 6.30 निगम कंट्रोल रूम पर सांसद, कलेक्टर, निगम कमिश्नर, डीआईजी सहित कई प्रशासनिक अफसर पहुंचे और स्थिति के बारे में चर्चा की। जल जमाव वाले क्षेत्रों में निगम ने अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। तालाबों का जलस्तर भी बढ़ गया है। खास परेशानी बाणगंगा, एरोड्रम, विदुर नगर, द्वारकापुरी, खजराना, बांगड़दा से लेकर खंडवा रोड के कई हिस्सों में आई, जहां जल जमाव के कारण लोग परेशान हुए और कई घरों में पानी भी भर गया।

अंबिकापुरी, विदुरनगर, द्वारकापुरी कालानी नगर, बाणगंगा की दर्जनों बस्तियों में पानी भराया
कल रात से जारी तेज बारिश के चलते अंबिकापुरी, विदुरनगर, द्वारकापुरी, कालानी नगर, बाणगंगा और ईंट भट्ठा क्षेत्र के साथ-साथ खजराना, वैलोसिटी के पीछे धीरजनगर, गुरुनानक कॉलोनी लालबाग, सुदामा नगर, पाश्र्वनाथ और गुरुशंकर नगर सहित कई जगह इतना जल जमाव हो गया कि न केवल लोग घरों से बाहर न निकल सके, बल्कि कॉलोनियां भी डूब गईं।

जूनी इन्दौर मुक्तिधाम और हाथीपाला का पुल भी पानी में डूबा
कुछ समय पहले ही नगर निगम ने जूनी इन्दौर मुक्तिधाम के सामने पुल का निर्माण किया था। तब दावे किए जा रहे थे कि अब नया पुल बनने के बाद बारिश में दिक्कतें नहीं आएंगी, लेकिन सारे दावे खोखले रह गए। कल रात की बारिश से सुबह पुल पूरी तरह पानी में डूब गया और वहां हर बार की तरह इस बार भी बैरिकेड््स लगाकर रास्ता बंद करना पड़ा। क्षेत्रीय लोगों ने निर्माण के समय भी कहा था कि पुल की ऊंचाई बढ़ाई जाए, ताकि हर बार बारिश में पानी भरने की दिक्कत न हो। इसी प्रकार हाथीपाला से सियागंज को जोडऩे वाला पुल भी पानी में डूब गया। वहां भी बैरिकेड्स लगाकर रास्ते बंद कर दिए गए। दोनों ही स्थानों पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई थी।

खातीपुरा, तोड़ा के इलाके बने तालाब
खातीपुरा पुलिस चौकी के पास रपट से तोड़ा जाने वाली बस्तियों में नाले का प्रवाह जबरदस्त होने के कारण उसका पानी आसपास के क्षेत्रों में भी भर रहा था। खातीपुरा चौराहे पर भी पानी जमा होने से तालाब की स्थिति बन गई। प्रेमसुख के पिछले हिस्से में कई जगह जलजमाव की शिकायतें आईं।

ऊंचाई ज्यादा होने के कारण इस बार नहीं डूबा चंद्रभागा पुल, गौतमपुरा में भराया पानी
नगर निगम ने वर्षों पुराने चंद्रभागा पुल को रिकार्ड समय में बनाने का काम किया था और शुरू से ही मॉनीटरिंग और बेहतर प्लानिंग के कारण आज पुल पानी में डूबने से बचा रहा। उसकी ऊंचाई नदी के मान से काफी ज्यादा रखी गई थी। जूनी इन्दौर मुक्तिधाम, हाथीपाला और कई अन्य छोटे पुलों के डूबने के बाद भी चंद्रभागा पुल पर पानी 4 फीट नीचे बह रहा था। गौतमपुरा, राजेशनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में कई घरों में जल जमाव हो गया था। उसके पीछे यह कारण सामने आया कि नाला टेपिंग के दौरान कई चेंबरों का काम अधूरा पड़ा हुआ था, जिसके कारण पानी निकासी नहीं हो पाई और क्षेत्र में पानी जमा हो गया।

जलमग्न हुआ भूतेश्वर मंदिर
इंदौर। कल शाम से ही लगातार हो रही बारिश से पश्चिमी क्षेत्र में बाढ़ के हालात बन गए हैं। नाले के पानी का स्तर इतना है कि पंचकुइया स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया है। भूतेश्वर से आगे जाने वाले मार्ग को प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बंद कर दिया है, वहीं नाले के पानी से कई बस्तियां भी जलमग्न हो गई है।

Share:

Next Post

50 से ज्यादा स्थानों पर भरा पानी.....सुबह 4 बजे से ही कलेक्टर सहित पूरा अमला मैदान में

Sat Aug 22 , 2020
इन्दौर। मौसम विभाग ने 24 घंटे में मूसलधार बारिश की चेतावनी दी थी और जैसे ही शाम के बाद बारिश शुरू हुई और आधी रात के बाद अनवरत पानी गिरने लगा तो शहर के कई स्थानों से खासकर निचली बस्तियों में पानी भरने लगा। सुबह 4 बजे से कलेक्टर मनीषसिंह सहित पूरी सरकारी मशीनरी कंट्रोल […]