बड़ी खबर व्‍यापार

देश में छह महीने में चीनी का उत्पादन 3 फीसदी घटा, 299.6 लाख टन हुआ उत्पादन

नई दिल्ली (New Delhi)। देश में सितंबर में समाप्त होने वाले चालू चीनी विपणन वर्ष (current sugar marketing year) 2022-23 के पहले छह महीनों में चीनी का उत्पादन (sugar production) तीन फीसदी घटकर 299.6 लाख टन (Decreased by three percent to 299.6 lakh tonnes) रहा है। पिछले चीनी विपणन वर्ष में इसी अवधि के दौरान 309.9 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने यह जानकारी दी है।


चीनी मिलों के प्रमुख संगठन इस्मा ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 31 मार्च, 2023 तक देश में चीनी का उत्पादन 299.6 लाख टन रहा है। पिछले चीनी विपणन वर्ष की इसी अवधि में 309.9 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। उद्योग संगठन के मुताबिक चालू चीनी सत्र के छह महीने में चीनी का उत्पादन तीन फीसदी कम रहा है।

आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन अक्टूबर, 2022 से मार्च, 2023 की अवधि में बढ़कर 89 लाख टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 87.5 लाख टन रहा था। हालांकि, महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन 118.8 लाख टन से घटकर 104.2 लाख टन रह गया, जबकि कर्नाटक में चीनी का उत्पादन 57.2 लाख टन से घटकर 55.2 लाख टन रह गया है। वहीं, अन्य राज्यों में चीनी का उत्पादन 51.2 लाख टन रहा है, जबकि पिछले साल इस दौरान 46.4 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।

उल्लेखनीय है कि उद्योग संगठन इस्मा ने पिछले चीनी विपणन वर्ष 2021-22 के 358 लाख टन के मुकाबले चालू चीनी विपणन वर्ष 2022-23 में 340 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान लगाया है। चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण ही मेरी जिंदगी का मकसद : CM शिवराज

Thu Apr 6 , 2023
– मुख्यमंत्री चौहान ने भन्नी वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया – तेंदूपत्ता संग्राहक को बांटा 51 करोड़ रुपये का बोनस भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश का विकास (Development of the region) और जनता का कल्याण (Welfare of the public) ही मेरी जिंदगी का […]