देश मध्‍यप्रदेश

सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र, मध्य प्रदेश के लिए रखी ये बड़ी मांग

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) की पूर्व सांसद और लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) ने इंदौर-पुणे और इंदौर-भोपाल के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाने की मांग की है. सुमित्रा महाजन ने सिंहस्थ 2028 (Ujjain Simhastha 2028) का हवाला देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को पत्र लिखकर यह मांग की है.

उन्होंने पत्र में लिखा कि इंदौर से भोपाल के लिए फिलहाल एक ट्रेन सुबह चलती है, जो इंटरसिटी एक्सप्रेस (Indore-Bhopal Intercity Express) है और इस ट्रेन पर काफी यात्रियों का दबाव रहता है. उन्होंने कहा कि 100 से ज्यादा टैक्सी और बसें इंदौर और भोपाल के बीच में चल रही हैं, जो काफी रिस्की हैं. जबकि रेलवे से जाना लोगों के लिए सुलभ आसान और सस्ता है. ऐसे में इंदौर से भोपाल के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन चलनी चाहिए, जो लोगों के लिए सुगम और सस्ती होगी.


पत्र लिखकर की अतिरिक्त ट्रेन की मांग
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि 2001 में मेरे प्रयासों से इंदौर-पुणे के बीच में एक ट्रेन शुरू की गई थी. यह ट्रेन भी सफलतापूर्वक चल रही है, लेकिन इंदौर से पुणे के बीच में अभी भी यात्रियों का दबाव बहुत ज्यादा है और ऐसे में इंदौर से पुणे जाने वाले लोगों के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की अभी भी जरूरत है. इसलिए पुणे इंदौर के बीच में एक अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाए. यह पत्र लिखकर सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जल्द से जल्द इंदौर से भोपाल और इंदौर से पुणे के बीच अतिरिक्त रेल सेवाएं मांगी हैं.

बता दें फिलहाल इंदौर से कई शहरों के लिए ट्रेन चल रही है, लेकिन अभी भी इंदौर से कई राज्य ऐसे हैं जिनके शहर इंदौर को कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने यह मांग की है.

Share:

Next Post

1 रॉन्ग टर्न और करीब आ गए IndiGo के 2 विमान, दिल्ली एयरपोर्ट पर टल गया बड़ा हादसा

Tue Feb 20 , 2024
नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर उस वक्त बड़ी दुर्घटना होने से बच गई, जब उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद दो विमान एक दूसरे के करीब आ गए. ये घटना नवंबर की बताई जा रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती जांच में सामने आया […]